CRPF के काफिले पर बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, कई जवान हुए घायल…
Big Naxalite attack on CRPF convoy, 3 soldiers martyred, many soldiers injured : नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे...
रायपुर । नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। मंगलवार को फिर नक्सलियों ने फिर CRPF काफिले पर बड़ा हमला कर दिया। घटना में 3 जवान शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नौपाडा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली द्वारा हमला किया गया। जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं।
यह भी पढ़े : अच्छी खबर: अब राशन लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन, सरकार शुरु करने जा रही है ये योजना
हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक हमले में कई जवान घायल हो गए हैं। CRPF की टीम उड़ीसा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकली थी।

Facebook



