बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, ग्राहक के खाते से अचानक गायब हुए पैसे, शिकायत के बाद किए वापस

Big negligence of bank management, money suddenly disappeared from customer's account

  •  
  • Publish Date - May 18, 2022 / 11:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

पेंड्राः मरवाही के कॉपरेटिव बैंक में खाताधारक के पैसे अचानक गायब हो गए और शिकायत की तो बैंककर्मियों ने पैसे वापस डाल दिए। जिस पर खाताधारक ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

Read more :  OBC आरक्षण.. बीजेपी में जश्न.. क्या करेगी कांग्रेस? आखिर किसके हक में गया OBC आरक्षण पर सुप्रीम फैसला? 

दरअसल मरवाही के कॉपरेटिव बैंक में खाताधारक रामवती शर्मा के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया, जिसके बाद उन्होने बैंक में संपर्क किया। जहां बैंक अधिकारी ने बताया कि खाते का एटीएम किसी और को जारी कर दिया गया, इसलिये पैसे कटे। शिकायत की बात कहने पर बैंक कर्मचारियों ने पैसे खाते में वापस जमा करवा दिए और शिकायतकर्ता का एटीएम निरस्त कर दिया।

Read more :  स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भोपाल पुलिस कर रही एमपी लाने की तैयारी 

अब शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बैंक अधिकारियों ने ही पैसा निकाल लिया और जब शिकायत की बात की, तो फिर से रकम जमा करा दिया गया, मोबाइल पर मैसेज नहीं आया होता, तो पता भी नहीं चलता। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी जीपीएम से की है।