Indore News: गंदे पानी पीने से अब तक इतने लोगों की मौत, मचा हड़कंप, कैबिनेट मंत्री ने की पुष्टि, कही ये बात

Indore News: गंदे पानी पीने से अब तक इतने लोगों की मौत, मचा हड़कंप, कैबिनेट मंत्री ने की पुष्टि, कही ये बात

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतें और बीमारियां
  • प्रशासन ने 70 से अधिक स्थानों से पानी के सैंपल जांच के लिए लिए
  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा प्राथमिक जिम्मेदारी स्वास्थ्य सुधार है, बाद में कार्रवाई होगी

इंदौर: Indore News इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मौतों की पुष्टि की है। विजयवर्गीय ने कहा कि इस घटना में 2 से 3 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि अब तक मौतों के आंकड़ों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने हालात का जायजा लिया।

Indore News दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिक जिम्मेदारी लोगों के स्वास्थ्य को ठीक करना है, उसके बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अब तक 70 से अधिक स्थानों से पानी के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए हैं।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नर्मदा की पाइप लाइन से घरों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा था। रहवासियों के अनुसार, वे लंबे समय से यह दूषित पानी पीने को मजबूर थे, जिसके कारण पिछले तीन दिनों से लोग उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे थे।

इन्हें भी पढ़े:-

घटना कहां हुई है?

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में।

कितनी मौतों की पुष्टि हुई है?

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 2–3 मौतों की जानकारी दी है, आधिकारिक आंकड़े अभी नहीं आए हैं।

प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

70 से अधिक स्थानों से पानी के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।