Accused arrested for threatening to blow up schools, Bhopal Police

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भोपाल पुलिस कर रही एमपी लाने की तैयारी

Accused arrested for threatening to blow up schools : राजधानी भोपाल के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 18, 2022/11:38 pm IST

भोपाल । राजधानी भोपाल के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है। भोपाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है। जांच में आरोपी पता चला है कि आरोपी हैकर है। उधर, सबूत के आधार पर भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कोयंबटूर शहर में डेरा डाल लिया है।

READ MORE :  छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक 26 और 27 मई को, डी पुरंदेश्वरी देंगी ‘मंत्र’ 

पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की लोकल लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि 13 मई को भोपाल के 11 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए दी गई थी। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने 11 से ज्यादा स्कूलों की सर्चिंग की थी। वहीं भोपाल पुलिस आरोपी को एमपी लाने की तैयारी भी तेज कर दी हैं।