महानगरपालिका चुनाव : राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

महानगरपालिका चुनाव : राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 08:09 PM IST

मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार शाम को सहयोगी शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष और चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब अगले महीने होने वाले महानगरपालिका चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई है।

राज ने उद्धव के बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री’ में उनसे मुलाकात की।

दोनों नेताओं की इस मुलाकात को सीट बंटवारे में अंतिम समय में रह गई पेचीदगियों को सुलझाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी। मंगलवार नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था।

मुंबई और कई अन्य शहरों में मनसे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गठबंधन में महानगरपालिका चुनाव लड़ रही हैं। मुंबई में, दोनों पार्टियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ गठबंधन किया है।

बीएमसी में दोनों पार्टियां कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगी, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि शिवसेना (उबाठा) 150 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) को 11 सीट आवंटित की गई हैं, जबकि बाकी सीट मनसे को मिलेंगी। बीएमसी में 227 सीट हैं।

भाषा आशीष संतोष

संतोष