DSP Kalpana Verma Case: डीएसपी कल्पना वर्मा को दिल देने वाले कारोबारी को लेकर बड़ा खुलासा! कई लोगों के साथ कर चुका है ये खतरनाक काम, लोगों ने कपड़े उतारकर की थी पिटाई

डीएसपी कल्पना वर्मा को दिल देने वाले कारोबारी को लेकर बड़ा खुलासा! Big revelation about the businessman who gave his heart to DSP Kalpana Verma

DSP Kalpana Verma Case: डीएसपी कल्पना वर्मा को दिल देने वाले कारोबारी को लेकर बड़ा खुलासा! कई लोगों के साथ कर चुका है ये खतरनाक काम, लोगों ने कपड़े उतारकर की थी पिटाई
Modified Date: December 15, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: December 14, 2025 11:38 pm IST

रायपुरः DSP Kalpana Verma Case: डीएसपी कल्पना वर्मा के साथ रिलेशनशिप की बात और उन्हें करोड़ों रुपए देने का आरोप लगाकर चर्चा में आए दीपक टंडन को लेकए नया अपडेट है। टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी के कुछ नए मामले सामने आए हैं। लोगों ने अब दीपक पर आरोप लगाया है कि उसने रुपए लेकर धोखा दिया। कोरबा और रायपुर के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आई है।

डीएसपी को दिल देने वाले दीपक टंडन के खिलाफ हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। जैसे ही रायपुर के होटल कारोबारी दीपक ने डीएसपी कल्पना वर्मा से अपने ताल्लुकात का खुलासा किया, वो चर्चा में आया। उसने दावा किया कि उसने ज्वेलरी, कैश और गाड़ी कुलमिलाकर दो करोड़ डीएसपी को दिए और बदले में धोखा मिला। अब ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें दावा किया गया है कि लोगों के साथ पहले दीपक इसी तरह धोखा कर चुका है। किसी से कोयला बेचने किसी से प्रॉपर्टी तो किसी का कोई काम करवाने के नाम पर लाखों रुपए लिए और फिर ठेंगा दिखा दिया। एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, इसमें कुछ लोगों ने कपड़े उतारकर दीपक को पीटा है। बताया जा रहा है जिन लोगों ने इसे पीटा उनके भी रुपए दीपक ने हड़प लिए थे।

 ⁠

अब वो मामले भी जानिए जो अब तक सामने आए हैं

DSP Kalpana Verma Case: मिली जानकारी के अनुसारकोरबा के कारोबारी से कोयाला बेचने की 27 लाख की डील के बाद गड़बड़ी की इसपर दीपका थाने में केस दर्ज हुआ अब कोर्ट ने वारंट जारी किया है। सक्ती जिले के रहने वाले ट्रांसपोर्टर को सीएम हाउस में पहुंच बताकर टेंडर दिलाने के नाम पर 15 लाख लेकर ठगी करने का आरोप है। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक परीक्षा का प्रश्न पत्र बेचने के नाम पर ठगी की। इसकी केस सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज है। सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें अब वायरल हुई हैं, इसमें कुछ लोगों ने दीपक टंडन को कपड़े उतारकर पीटा है, चर्चा है कि कुछ गुंडा तत्वों की रकम नहीं लौटाई तो टंडन को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा था। इन पुराने मामलों को लेकर दीपक ने अब तक अपना पक्ष सामने नहीं रखा है।

अब जानिए ये दीपक टंडन है कौन और क्यों आया है चर्चा में

अंबेडकर उर्फ दीपक टंडन का गृह नगर कोरबा है, जहाँ उसने पढ़ाई की और सालों तक फोटो फ्रेम की दुकान भी चलाई। अब वो रायपुर के वीआईपी रोड में एक होटल का मालिक है। शंकर नगर इलाके में मकान है, महंगी गाड़ियों और आभूषणों का शौकीन है। इसका प्रशासनिक अधिकारियों और प्रापर्टी डीलर्स के साथ संबंध रहा है। फोटो फ्रेम का काम करने वाला इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ा। ये भी संदेह को जन्म देता है। रायपुर में सीएसपी रह चुकीं कल्पना टंडन के साथ रिलेशनशिप, लाखों रुपए के गहने, गाड़ी और संबंधों के दौरान दो करोड़ डीएसपी को देने का आरोप लगाकर चर्चा में आया। हालांकि इन आरोपों को डीएसपी कल्पना नकार चुकी हैं। दीपक से जुड़े पुराने मामलों के शिकायत कर्ता आगे आ रहे हैं। माना जा रहा है कि दबी फाइलें खुलने पर दीपक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।