Pendra Accident News: पेंड्रा में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, नशे में ऑटो चला रहा था ड्राइवर, आगे की कहानी डरावनी, देखिए CCTV फुटेज

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

Pendra Accident News: पेंड्रा में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, नशे में ऑटो चला रहा था ड्राइवर, आगे की कहानी डरावनी, देखिए CCTV फुटेज

PENDRA ACCIDENT NEWS/ image source: IBC24

Modified Date: December 14, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: December 14, 2025 4:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार ऑटो पलटा, महिला यात्री गंभीर
  • शराब के नशे में चला ऑटो रहा था ड्राइवर
  • स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

Pendra Accident News: पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा  नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

शराब के नशे में चला ऑटो रहा था ड्राइवर

Pendra Accident News: जांच में सामने आया है कि ऑटो चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को ऑटो से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ने से बच गई।

 ⁠

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इसी बीच हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ऑटो तेज गति में था और अचानक पलट गया। यह फुटेज अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गया है।

पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची

Pendra Accident News: घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।