महादेव ऐप को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- इस ऐप से मध्यप्रदेश के कई नेता जुड़े हैं

Big statement of CM Bhupesh Baghel regarding Mahadev app

महादेव ऐप को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- इस ऐप से मध्यप्रदेश के कई नेता जुड़े हैं

CM Bhupesh Statement on castes originated

Modified Date: March 3, 2023 / 12:05 am IST
Published Date: March 3, 2023 12:05 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया। इस दौरान विपक्ष के विधायक हंगामे के कारण निलंबित होने के बावजूद सदन में नारेबाजी करते रहे। महादेव सट्टा ऐप को लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए।

Read More : Sarkari Naukari: समूह ‘ग’ के पदों के लिए अब नहीं होगा साक्षात्कार, सीधी होगी भर्ती, राज्य मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला 

सीएम भूपेश ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि जिस महादेव एप को लेकर ये लोग हल्ला मचा रहे, इसमें सबसे पहली कार्रवाई हमारी सरकार ने की। महादेव ऐप से मध्यप्रदेश के कई नेता जुड़े हैं। ईडी की जांच से यह तथ्य सामने आया है।

 ⁠

Read More : सदन में भिड़े ‘मान्यवर’… जंग से निकला ‘जानवर’ ! क्या इसी रवैये के साथ बजट सत्र चलेगा और आखिर ये गतिरोध कैसे हटेगा? 

‘हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे’

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने BJP नेताओं की हत्या के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव को लेकर गर्भगृह में जमकर नारेबाजी की। CM ने कहा कि BJP शासन में कई चर्च बने, मंदिर एक भी नहीं.. हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बीजेपी विधायकों का हंगामा जानवरों की आवाज की तरह है। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया कि हम पशुबल की ताकत नियंत्रित करना जानते हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।