रायपुर में फिर हुई बड़ी चोरी, इस इलाके के फ्लैट से 5 लाख के ज्वेलरी पर फेरा हाथ
राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं, एक बार फिर से शहर के हीरापुर स्थित अविनाश प्राइड में बड़ी चोरी हुई है। यहां से 5 लाख रूपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई है।
Big theft again in Raipur
रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं, एक बार फिर से शहर के हीरापुर स्थित अविनाश प्राइड में बड़ी चोरी हुई है। यहां से 5 लाख रूपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई है।
ये भी पढ़ें: मॉडल की ऐसी ड्रेस देखकर गार्ड ने निकाल दिया बाहर, ऐसा क्या था आप लगा सकते हैं पता?
जानकारी के अनुसार C4 KE 404 नंबर फ्लैट से अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हालाकि CCTV फुटेज में चोरी करते कैद हुए 2 नकाबपोश बदमाश को देखा भी जा सकता है। फिलहाला कबीर नगर पुलिस और साइबर की टीम जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ को मिला 219.04 गुना अभिदान

Facebook



