Big News: राहुल के रेस्क्यू पर बड़ा अपडेट, सांस चलने को लेकर DM शुक्ला ने कही ये बात, चोटिल हुए NDRF के कमांड एंड चीफ
वहीं DM जितेंद्र शुक्ला ने राहुल के स्वास्थ्य को लेकर कहा है कि राहुल की श्वसन गति को सामान्य के आसपास बताया है, कल से कुछ नहीं खाने के कारण शारीरिक अशक्तता से राहुल जूझ रहा है।
Big update on Rahul's rescue
Big update on Rahul’s rescue: जांजगीर। बोरवेल में फंसे राहुल साहू के रेस्क्यू का काम जारी है, वहीं अभी बड़ा अपडेट ये आया है कि रेस्क्यू के दौरान NDRF के कमांड एंड चीफ को चोट आ गई है। वर्धमान मिश्रा को चोट आई है। डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर उनका उपचार किया है। इस बीच DM जितेंद्र शुक्ला ने रेस्क्यू का जाएजा लिया है। उन्होंने सुरंग में जाकर रेस्क्यू कार्य का अवलोकन किया है। बहरहाल सुरंग में तेजी से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम काफी नजदीक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: राज्यों को जीएसटी मुआवजा अगले 3-5 वर्षों के लिए बढ़ाया जाए: अमित मित्रा
Big update on Rahul’s rescue: वहीं DM जितेंद्र शुक्ला ने राहुल के स्वास्थ्य को लेकर कहा है कि राहुल की श्वसन गति को सामान्य के आसपास बताया है, कल से कुछ नहीं खाने के कारण शारीरिक अशक्तता से राहुल जूझ रहा है। डेंजर जोन से बाहर लाने के लिए रेस्क्यू की कवायद हो रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि टनल के अंदर लगातार टीम वर्क कर रही है। राहुल तक पहुंचने के लिए दो तरह से कोशिशें की जा रही है। लास्ट में स्टोन आया है, सीधे और पीछे से रास्ता सर्च कर रहे है। सीधे जाने में 8 इंच की मात्र दूरी बची है। तिरछा जाने में डेढ़ फीट का डिस्टेंस है। हेवी स्टोन होने के कारण समय लग रहा है।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव से जुड़ी 2 बड़ी खबर : कुछ देर में होगी BJP कोर कमेटी की बैठक। आज Gwalior आएंगे सिंधिया

Facebook



