Reported By: Santosh Tiwari
,17 Naxalites surrender in Telangana/Image Credit: IBC24
17 Naxalites surrender in Telangana: बीजापुर। सुरक्षाबलों को इन दिनों नक्सल क्षेत्र में लगातार सफलता मिल रही है। छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले सबसे बड़ा सर्च अभियान चलाया गया था। इस अभियान में जवानों ने कई नक्लियों को मार गिराया था। वहीं, सर्च अभियान के बीच कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया था। ज्यादातर नक्सली सराकर द्वारा चलाई जा रही नीति से प्रभावित होकर हथियार छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस के सामने सरेंडर किया है। बता दें कि, ये सभी तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा में सक्रिय थे। 17 माओवादी विभिन्न संरचनाओं के माओवादी कैडरों के है। एसीएम- (02), पार्टी सदस्य- (04), मिलिशिया कैडरों (11) ने नक्सलवाद के हिंसा के रास्ते को छोड़ने और अपने परिवार के सदस्यों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया है, उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए उठाए जा रहे कल्याणकारी उपायों और तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस द्वारा “ऑपरेशन चेयुथा” कार्यक्रम के तहत आदिवासी (आदिवासी) लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के विकास के बारे में जानने के बाद आज तेलंगाना के एसपी भद्राद्री कोठागुडेम जिले के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
बता दें कि, इस वर्ष अब तक विभिन्न संवर्गों के 282 माओवादियों ने जिला पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से आकर्षित होकर जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, जिनमें डीवीसीएम-(01), एसीएम/पीपीसीएम-(13), पार्टी सदस्य-(32), मिलिशिया सदस्य-(105), आरपीसी सदस्य-(33), डीएकेएमएस/केएएमएस सदस्य-(47), सीएनएम सदस्य-(30), जीआरडी सदस्य-(21) शामिल हैं। वर्तमान में सीपीआई (माओवादी) के कार्यकर्ता तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों में घूम रहे हैं। इन सीमावर्ती ग्रामीणों को किसी भी कीमत पर सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ताओं का सहयोग नहीं करना चाहिए। यदि ग्रामीणों को अपने क्षेत्रों में किसी भी माओवादी आंदोलन का पता चलता है, तो उन्हें तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशनों या उच्च अधिकारियों को सूचित करना चाहिए। हाल ही में मुलुगु जिला पुलिस को ग्रामीणों के माध्यम से इस प्रकार की जानकारी मिली और (20) सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और (12) हथियार जब्त किए।
तेलंगाना सरकार की ओर से भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस सीपीआई (माओवादी) के आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों को उचित इनाम दे रही है, जो स्वेच्छा से मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य से आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों के लिए आवश्यक दीर्घकालिक पुनर्वास का समाधान तेलंगाना पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है। सीपीआई (माओवादी) का कोई भी सदस्य अगर तेलंगाना क्षेत्र में प्रवेश करेगा तो वह तेलंगाना पुलिस से बच नहीं पाएगा और तेलंगाना क्षेत्र भी उन्हें शरण नहीं देगा। इसका एक उदाहरण हाल ही में तेलंगाना के कर्रेगुट्टालु सहित विभिन्न स्थानों पर हुई मुठभेड़ है, जिसमें 31 सीपीआई (माओवादी) कैडरों ने अपनी कीमती जान गंवा दी। यहां के लोग बहुत जागरूक हैं, वे पुरानी और अव्यवहारिक विचारधाराओं पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।