Naxalite Arrested in Bijapur: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्तार हुए 4 नक्सली, इन घटनाओं में थे शामिल
Naxalite Arrested in Bijapur: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्तार हुए 4 नक्सली, इन घटनाओं में थे शामिल
5 Naxalites arrested with explosives
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आए दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है, कि 4 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। बताया जा रहा है, कि इन चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी अलग-अलग इलाकों से हुई है। ये सभी हत्या, मार्ग अवरुद्ध जैसी कई घटनाओं में शामिल थे।
Read More: Ayodhya Ram Mandir Prasad: कौन है देवरहा बाबा..? जिनकी ओर से राम भक्तों को बांटा जाएगा लड्डू, 35 साल पहले की थी राम मंदिर निर्माण की भविष्यवाणी !
दरअसल, जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्यवाही में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 4 माआवादियों को गिरफ्तार कर विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर 2023 को गोरना गांव के समीप आत्मसमर्पित माओवादी किसन ऊर्फ छोटू कुरसम की हत्या में शामिल फरार आरोपी नक्सली दल के मिलिशिया सदस्य दुला कुरसम को गोरना से पकड़ा गया। वही, दुरधा के जंगल का सर्च के दौरान 02 नक्सली को गिरफ्तार किया गया।
Read More: Free Boat Ride in Ganga River: गंगा की सैर करने का सुनहरा अवसर… 22 जनवरी को भक्तों को मुफ्त में नौका यात्रा कराएंगे नाविक
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 05 किग्रा का टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी बरामद किया गया। वहीं, दूसरी ओर गंगालूर ईलाके से एक नक्सली मिलिशिया सदस्य माड़वी लक्खू को गिरफ्तार किया गया। चारों नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Facebook



