CG Naxalite Arrested: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, DAKMS अध्यक्ष समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, इतने लाख रुपए का था इनाम
CG Naxalite Arrested: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, DAKMS अध्यक्ष समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, इतने लाख रुपए का था इनाम
Naxalites killed a villager
CG Naxalite Arrested: बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के हाथों एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने DAKMS अध्यक्ष समेत 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मल्लेपल्ली बड़ागुड़ा के जंगल से इन चारों की गिरफ्तारी हुई है।
Read More: Naxal Encounter in Balaghat: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
बता दें कि DAKMS अध्यक्ष पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, ये सभी पुलिस पर फायरिंग और आगजनी घटना में शामिल थे। गिरफ्तारी के साथ मौके से नक्सली सामान भी बरामद किये गए हैं। बता दें कि बासागुड़ा थाना और DRG द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।
Read More: Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: इसे कहते हैं रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा… इस दिन एक साथ भेजी जाएगी ‘लाडकी बहिन योजना’ के दो महीने की राशि, खाते में आएंगे 3000 रुपए
इधर मोहला-मानपुर में 4 नक्सली सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि 1 करोड़ से ज्यादा लेवी वसूली की राशि नक्सली तक पहुंचाया गया। बताया गया कि शहरी नेटवर्क के सदस्यों के जरिए नक्सली तक पैसा पहुंचाया जा रहा था। इतना ही नहीं ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि लेवी के पैसे से पूर्व में पकड़े गए आदिवासी नेता सुरजू टेकाम के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया गया था। वहीं, अब इस पूरे मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



