Bijapur News: भालू के हमले से युवक हुआ बुरी तरह घायल, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल
Bijapur News: भालू के हमले से युवक हुआ बुरी तरह घायल, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल Bear attacked the young man
Bear attacked the young man
बीजापुर: Bear attacked the young man जिले के कुटरू के छोटे आलवाड़ा गांव में एक युवक पर जंगली भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। युवक अपने घर से दूसरे घर की ओर जा रहा था तभी अचानक भालू ने युवक को अपना शिकार बनाने की कोशिश की और उस पर हमला कर दिया। गांव के कुछ युवक ने भालू को भगाया और युवक की जान बचाई गई।
Bear attacked the young man भालू के हमले से घायल युवक को आनन-फानन में 108 में कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया और कुटरू से बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। बहराल युवक की जान बच गई अभी युवक की जान खतरे से बाहर है। इस मामले में कुटरू चिकित्सक से बात करने पर कहा कि कहां हुआ है बाकि जानकारी पूछने पर मैं काम में व्यस्त हूं बोलकर पल्ला झाड लिया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



