Bijapur Naxal Encounter News Today: बीजापुर में नक्सलियों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बल के जवान, इतने लोगों के ढेर होने की खबर
Bijapur Naxal Encounter News Today: बीजापुर में नक्सलियों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बल के जवान, इतने लोगों को कर दिया ढेर
Bijapur Naxal Encounter News Today: बीजापुर में नक्सलियों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बल के जवान / Image Source: File
- बीजापुर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, कई के घायल होने की आशंका
- 'नक्सल मुक्त बस्तर' के तहत तेज कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन जारी
- केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त नीति से नक्सली मोर्चे पर सफलता के संकेत
बीजापुर: छत्तीसगढ़ बनांचल क्षेत्र बस्तर में आतंक का पर्याय बन चुके नक्सली अब खात्मे की ओर है। प्रदेश सरकार ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ अभियान चला रही है, जिसके तहत जवानों की टीम लगातार सर्चिंग कर एनकाउंटर कर रही है। ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ अभियान के तहत आज भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज जवानों की टीम बीजापुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले हैं। फिलहाल सुरक्षाबल की सर्चिंग जारी है।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ बनाने के लिए मार्च 2026 तक टारगेट तय किया है। वहीं, प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार भी लाल गलियारा छोड़कर आने वालों के लिए ‘नक्सल पुनर्वास’ नीति चला रही है, जिसके तहत उन्हें आवास सहित कई सुविधाएं भी दी जा रही है। हाल ही में बस्तर दौरे पर आए अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा है कि नक्सल मुक्त होने वाले गांवों को 1 करोड़ रुपए के विकास कार्य की सौगात दी जाएगी।

Facebook



