Bijapur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर, शव सहित हथियार बरामद
Bijapur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर, शव सहित हथियार बरामद
Naxal Encounter| Image Credit: IBC24 File
- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
- नेशनल पार्क इलाके में एक नक्सली ढेर
- नक्सली का शव और हथियार बरामद
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बता दें कि, नेशनल पार्क एरिया में बीते शुक्रवार से ये मुठभेड़ जारी है। खबर मिली है कि, नेशनल पार्क इलाके में एक नक्सली ढेर हो गया है।
READ MORE: Pakhanjur Naxal News: BSF जवानों को मिली बड़ी सफलता.. मीनड़ी के जंगल से इतने नक्सलियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार
बता दें कि, नक्सली का शव और हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। इधर, पखांजूर में भी BSF जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि, हथियार समेत दो नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। मीनड़ी के जंगल से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से चार भरमार बंदूक, आईडी बनाने का समान जब्त किया गया है। इसके अलावा नक्सली वर्दी और दवाईयां भी मिली है। बता दें कि, BSF के 47 और 40 बटालियन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।
READ MORE: BJP Leader Shot Dead: राजधानी में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर के पास ही गोलियों से भूना, मची सनसनी
बता दें कि बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। इससे पहले भी जवानों को कई बड़ी सफलताएं मिल चुकी है। साथ ही कई बड़े स्मारक को ध्वस्त किए हैं। इतना ही नहीं सरकार द्वार चलाई जा रही नीति से प्रभावित होकर नक्सली हथियार भी छोड़ रहे हैं।

Facebook



