Bijapur Naxal Encounter Update : खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, बीजापुर मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए 31 नक्सली, सामने आई पूरी जानकारी

खात्मे की ओर 'लाल आतंक', बीजापुर मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए 31 नक्सली...Bijapur Naxal Encounter Update: 'Red Terror' towards end, soldier

Bijapur Naxal Encounter Update : खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, बीजापुर मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए 31 नक्सली, सामने आई पूरी जानकारी

Bijapur Naxal Encounter Update: IBC24

Modified Date: February 10, 2025 / 10:56 am IST
Published Date: February 10, 2025 10:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
  • बीजापुर मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए 31 नक्सली
  • सुरक्षाबलों के हौसले बुलंद, नक्सलवाद के खात्मे की ओर बड़ा कदम

बीजापुर : Bijapur Naxal Encounter Update : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए और दो अन्य घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ राज्य में नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Read More : IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा बने जीत के हीरो

नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

Bijapur Naxal Encounter Update : सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की एक बड़ी बैठक हो रही है। इस सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के 100 से अधिक जवानों को मिशन पर भेजा गया। जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर नक्सलियों पर हमला बोल दिया। सुबह 8 बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ 3-4 घंटे तक चली, जिसमें 31 नक्सली मारे गए। इस कार्रवाई में नक्सल संगठन को भारी नुकसान हुआ है। मुठभेड़ में नक्सलियों की पूरी बटालियन का सफाया कर दिया गया। यह इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित गढ़ माना जाता था, लेकिन सुरक्षाबलों ने इस अभियान से नक्सलियों की कमर तोड़ दी।

 ⁠

Read More : CG News: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक सफलता, मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई, बोले- मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा छत्तीसगढ़

Bijapur Naxal Encounter Update : मुठभेड़ के दौरान दो जवान डीआरजी हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव (भाटापारा, बालोद) और एसटीएफ कांस्टेबल वासित रावटे (डोंडी, बालोद) वीरगति को प्राप्त हुए है जबकि दो जवान डीआरजी कांस्टेबल जग्गू कलमू, एसटीएफ कांस्टेबल गुलाब मंडावीघायल हुए है जिनका इलाज रायपुर में जारी है। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामान और घातक हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, बीजीएल लॉन्चर, विस्फोटक सामग्री शामिल है।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया

Bijapur Naxal Encounter Update : इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More : Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

सुरक्षाबलों के हौसले बुलंद, नक्सलवाद के खात्मे की ओर बड़ा कदम

Bijapur Naxal Encounter Update : लगातार लाल आतंक पर प्रहार कर रही पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बल नक्सलवाद के सफाए के लिए पूरी ताकत से अभियान चला रहे हैं और इस मुठभेड़ को नक्सल उन्मूलन के महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।