Bijapur Naxal Surrender News: बीजापुर में लाल आतंक को बड़ा झटका, डिप्टी कमांडर समेत 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.5 लाख का था इनाम
बीजापुर में लाल आतंक को बड़ा झटका...Bijapur Naxal Surrender News: Big blow to red terror in Bijapur, 24 Naxalites including deputy commander
Bijapur Naxal Surrender News | Image Source | IBC24
- लाल आतंक को एक और बड़ा झटका,
- 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर,
- 87.5 लाख के इनामी माओवादियों ने छोड़ा हिंसा,
बीजापुर: Bijapur Naxal Surrender News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और चलाये जा रहे अभियान का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। एक बार फिर बीजापुर में 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। इनमें से कई कुख्यात और हार्डकोर माओवादी शामिल हैं जिन पर कुल 87.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Read More : Shajapur Road Accident: दर्दनाक हादसा…बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही दो लोगों की मौत, एक घायल
Bijapur Naxal Surrender News: आत्मसमर्पण करने वालों में कंपनी नंबर-2 का डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल है जिस पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। राकेश के साथ-साथ अन्य सरेंडर करने वाले माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों, आईईडी ब्लास्ट, अपहरण और पुलिस पर हमले जैसी घटनाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

Facebook



