Chhattisgarh Naxal Attack Today News: नक्सल मांद में जवानों की तगड़ी घेराबंदी…चाहकर भाग नहीं पाए नक्सली, मुठभेड़ 24 ढेर
Chhattisgarh Naxal Attack Today News: नक्सल मांद में जवानों की तगड़ी घेराबंदी...चाहकर भाग नहीं पाए नक्सली, मुठभेड़ 24 ढेर
Chhattisgarh Naxal Attack Today News: नक्सल मांद में जवानों की तगड़ी घेराबंदी... / Image source: IBC24
- 24 नक्सली मारे गए, संख्या और बढ़ सकती है
- DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई
- बीजापुर और कांकेर दोनों इलाकों में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर: Chhattisgarh Naxal Attack Today News नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में आज जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 24 नक्सलियों को मार गिराया है। बता दें कि आज बस्तर के दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक डीआरजी जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
Chhattisgarh Naxal Attack Today News पहली मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है, जहां जवानों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिड़िया क्षेत्र में नक्सलियों की एक बड़ी पार्टी मौजूद है। सूचना के आधार पर जवानों की जंगल में रवाना की गई, जहां मुठभेड़ में 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन में DRG, कोबरा 210, एसटीएफ़ की संयुक्त पार्टी मौजूद है और जवानों की सर्च ऑपरेशन जारी है।
वहीं, दूसरी घटना कांकेर इलाके में हुई है, जहां कांकेर- नारायणपुर बॉर्डर पर भी मुठभेड़ चल रही है। लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की बड़ी टीम यहां मौजूद है। फिलहाल यहां भी सर्चिंग जारी है।

Facebook



