Naxalites Arrested in Chhattisgarh: बीजापुर में जवानों के हत्थे चढ़े पांच माओवादी.. विस्फोट सामानों के साथ चिंतापल्ली के जंगलों में जमाया था डेरा
Five Maoists arrested in Chhattisgarh's Bijapur पिछले महीने की शुरुआत में पुलिस ने देश के सबसे बड़े नक्सल मुठभेड़ को अंजाम देते हुए एक साथ 38 माओवादियों को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ को दंतेवाड़ा-नारायपुर सीमा पर स्थित थुलथुली के जंगल में अंजाम दिया गया था।
Five Maoists arrested in Chhattisgarh | Image Credit- The observer foundation
Five Maoists arrested in Chhattisgarh’s Bijapur : बीजापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मौजूदा साल में नक्सल उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय और ऐतिहासिक सफलताएं अर्जित की है। पुलिस ने महज 11 महीनो के भीतर ही 210 से ज्यादा खूंखार और हथियारबंद माओवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी है। इसी हफ्ते कांकेर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक विशेष अभियान चलाकर 10 माओवादियों को मार गिराया था। इनके पास से ऑटोमेटिक हथियार और दैनिक उपयोग के सामन भी बरामद किये गये थे। इनमें से महज पांच नक्सलियों पर 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Chhattisgarh maoist news and updates
Five Maoists arrested in Chhattisgarh’s Bijapur : इसी तरह पिछले महीने की शुरुआत में पुलिस ने देश के सबसे बड़े नक्सल मुठभेड़ को अंजाम देते हुए एक साथ 38 माओवादियों को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ को दंतेवाड़ा-नारायपुर सीमा पर स्थित थुलथुली के जंगल में अंजाम दिया गया था। सुरक्षाबलों ने खूंखार महिला नक्सली और डीवीसी मेंबर नीति उर्फ़ उर्मिला को मार गिराया था। इस ऑप्स में करीब 15 सौ जवान शामिल थे।
Five Maoists arrested in Chhattisgarh’s Bijapur : नक्सल विरोधी अभियान को विस्तार देते हुए बीजापुर जिले के सुरक्षाबलों ने चिंतापल्ली के जंगलों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उनके पास से बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामान भी जब्त किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी नक्सलियों को थाने लाया जा रहा है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।
एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
इसी तरह दंतेवाड़ा में एक लाख रुपये के एक इनामी नक्सली ने जिला पुलिस अधीक्षक के सामने हथियार डाले है। आत्मसमर्पित नक्सली बयानार एरिया कमिटी में सक्रिय था। वह आईईडी ब्लास्ट करने और पुलिस बल को नुकसान पहुँचाने के वारदात में शामिल था। पुलिस और सुरक्षाबलों को इस नक्सली लम्बे वक़्त से तलाश थी। बताया जा रहा है कि उक्त नक्सली ने एसपी गौरव राय के सामने हथियार डाले है।

Facebook



