Naxal Attack on Bijapur MLA: गोली लगने से पंचर हुआ जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप का वाहन, विधायक के काफिले में शामिल थे 6 वाहन

Naxal Attack on Bijapur MLA: वहीं, बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मामले की तस्दीक की जा रही है।

Naxal Attack on Bijapur MLA: गोली लगने से पंचर हुआ जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप का वाहन, विधायक के काफिले में शामिल थे 6 वाहन

Naxal Attack on Bijapur MLA

Modified Date: April 18, 2023 / 08:17 pm IST
Published Date: April 18, 2023 7:48 pm IST

Naxal Attack on Bijapur MLA: बीजापुर ।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की बीजापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक ने अपने काफिले पर गोलीबारी किए जाने का दावा किया है।

बीजापुर से कांग्रेस के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मंगलवार को दावा किया कि ​जिले के गंगालूर क्षेत्र से वापसी के दौरान गंगालूर-पदेड़ा मार्ग पर उनके काफिले पर हमला किया गया।

उन्होंने दावा किया है, ‘‘सभा करने के लिए हम लोग गंगालूर गए थे। वापसी में काफिले में शामिल गाड़ियों पर गोलियां चलीं। जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में गोली लगी जिससे उसका टायर पंचर हो गया। हालांकि वह और काफिले के सभी सदस्य सकुशल बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंच गए। काफिले में करीब छह वाहन थे।”

 ⁠

read more:  बीजापुर विधायक मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, चुनावी साल में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल 

विधायक ने कहा, ”कार्यक्रम की सूचना पुलिस प्रशासन को पहले से दी गई थी। जिले के पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में जानकारी दी गई है।”

Naxal Attack on Bijapur MLA

वहीं, बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मामले की तस्दीक की जा रही है।

सुंदरराज ने कहा कि बीजापुर से विधायक विक्रम शाह मंडावी आज गंगालूर में जनसंपर्क कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम करीब 4.30 बजे वापस बीजापुर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उनके साथ जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधि थे और सभी सकुशल हैं।

read more: Bijapur Naxalite attack Update : काफिले पर हमले के बाद IBC24 पर विक्रम मंडावी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा उन्होंने

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गंगालूर-पदेड़ा मार्ग पर किसी प्रकार की माओवादी घटना की पुलिस द्वारा तस्दीक की जा रही है।

राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के कचलावारी गांव के करीब सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया तथा दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com