जवानों ने लिया 2021 का बदला! बीजापुर में 13 नक्सली ढ़ेर, तीन महीने में मारे गए 46 माओवादी

13 Naxalites killed in Bijapur: मंगलवार को करीब 8 घंटे मुठभेड़ चली थी। इसमें DRG, CRPF, कोबरा और बस्तर बटालियन से मुठभेड़ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। जवानों के साथ नक्सलियों की दिनभर मुठभेड़ चली थी। जिसमें नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी है।

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 09:20 AM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 09:20 AM IST

13 Naxalites killed in Bijapur:

13 Naxalites killed in Bijapur: बीजापुर : बीजापुर में बीते दिन हुए नक्सली मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कोरचोली के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी। कल देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। आज सुबह सर्चिंग के बाद 3 नक्सलियों के शव और बरामद किए गए हैं । जवानों ने 2 महिला समेत 11 पुरुष नक्सलियों का शव बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को करीब 8 घंटे मुठभेड़ चली थी। इसमें DRG, CRPF, कोबरा और बस्तर बटालियन से मुठभेड़ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। जवानों के साथ नक्सलियों की दिनभर मुठभेड़ चली थी। जिसमें नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के ​बाद नक्सलियों में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं या फिर गिरफ्तार किए जा रहे हैं।

read more: MP Weather: अप्रैल माह में भीषण गर्मी के बीच बारिश का ट्रेंड, बूंदाबांदी होने के साथ बादल छाने के आसार 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने तीन साल पहले के उस बदले को पूरा कर लिया है, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे।

बता दें कि 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर कोबरा 210 बटालियन व पुलिस फोर्स के जवान एक ऑपरेशन करके वापस लौट रहे थे। उसी दौरान टेकलगुड़ा गांव के पास घात लगाकर नक्सलियों ने सुरक्षबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के 22 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद सेना ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया और चुन-चुनकर ढेर किए जा रहे हैं।

read more: Rahu Budh Yuti: 18 साल बाद होने जा रही बुध और राहु की युति, इन 3 राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, नई नौकरी के साथ धन लाभ

पुलिस को घटनास्थल से एक एलएमजी ऑटोमेटिक हथियार, एक 303 राइफल, एक 12 बोर की बंदूक, बड़ी संख्या में बीजीएल लांचर और अन्य हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मारे गए नक्सली माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के कंपनी नंबर दो के सदस्य थे।

अब तक 46 नक्सली ढेर

पुलिस के मुताबिक, इससे पहले सुरक्षाबलों ने 27 मार्च को बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया था. इस घटना के साथ इस साल अब तक बीजापुर जिले सहित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 46 नक्सली मारे गए हैं। बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।