Bijapur News: इस अचीवमेंट के बाद, जवान मना रहे थे खुशी, अचानक खबर आई, नहीं रहा वो शख्स जिसने….

Bijapur News: बीजापुर जिले मे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है।

Bijapur News: इस अचीवमेंट के बाद, जवान मना रहे थे खुशी, अचानक खबर आई, नहीं रहा वो शख्स जिसने….

bijapur news/ image source: IBC24

Modified Date: December 8, 2025 / 01:38 pm IST
Published Date: December 8, 2025 12:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फांसी पर लटका मिला भीमा
  • चिकित्सा परीक्षण में उसकी मौत की पुष्टि
  • कैम्प में भोजन कर टहलने निकला था भीमा 

Bijapur News: बीजापुर: बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। वाटेवागु सीआरपीएफ कैम्प से चलाए गए सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने रेखापल्ली निवासी माड़वी भीमा (48) व अन्य ग्रामीणों की मदद से जंगलों से माओवादियों का आईईडी व विस्फोटक डंप बरामद किया था।

कैम्प में भोजन कर टहलने निकला था भीमा

अभियान के बाद 06 दिसंबर की रात भीमा कैम्प में भोजन कर टहलने निकला था, तभी रात लगभग 8:30 बजे वह मैदान में तौलिये से फांसी पर लटका मिला। जवानों ने तुरंत नीचे उताकर बचाने की कोशिश की, पर चिकित्सा परीक्षण में उसकी मौत की पुष्टि हुई।

 ⁠

प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने

 प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि माओवादी बरामदगी में सहयोग करने के कारण प्रतिशोध के डर से भीमा मानसिक दबाव में था और संभवतः इसी कारण आत्महत्या की। पुलिस ने परिजनों को सूचना दीविधिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक जांच जारी है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी कानूनी कार्यवाही पूरी की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।