Bilaspur Road Accident News: बिलासपुर में माँ-बेटे की दर्दनाक मौत.. शादी में शामिल होने आये थे, लौटते वक़्त ट्रेलर ने कुचला

आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सीपत स्थित मर्च्यूरी भिजवाया गया। इसके साथ ही सीपत तहसीलदार, एडिशनल एसपी व सीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की स्थिति का जायजा लिया।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 08:50 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 08:50 AM IST

Bilaspur Road Accident News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 1. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला
  • 2. शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
  • 3. पुलिस जांच में जुटी, ट्रेलर चालक फरार

Mother and son die in a road accident in Bilaspur: बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर से रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। यहाँ के सीपत थाना इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में माँ और बेटे के मौत हो गई।

Read More: Atal Pension Yojana Hindi: अटल पेंशन योजना का सफल क्रियान्वयन.. प्रदेश के 4 जिले देश भर में अव्वल.. जानें सरकार के इस लोकप्रिय स्कीम के बारें में

सीपत थाना इलाके की घटना

यह हादसा ग्राम पंधी चारपारा मोहल्ले के पास घटित हुई है। एक अज्ञात ट्रेलर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शादी से लौट रहे थे वापस

Mother and son die in a road accident in Bilaspur: जानकारी के णुताबिक जांजी गाँव के रहने वाले निवासी 28 साल का हरीश सिंह अपनी मां शकुन सिंह के साथ बाइक से बिलासपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वे जब वापस घर लौट रहे थे तभी रात 9 बजे पीछे से एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर से नीचे गिरकर दोनों माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

Read Also: Indore Crime News: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, चोरी-छुपे कर रहा था अंतिम संस्कार, और फिर…

सीएसपी मौके पर

आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सीपत स्थित मर्च्यूरी भिजवाया गया। इसके साथ ही सीपत तहसीलदार, एडिशनल एसपी व सीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रेलर व चालक की तलाश में जुटी है। मामले में सीपत थाना द्वारा जांच जारी है।