Atal Pension Yojana Hindi: अटल पेंशन योजना का सफल क्रियान्वयन.. प्रदेश के 4 जिले देश भर में अव्वल.. जानें सरकार के इस लोकप्रिय स्कीम के बारें में

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव यहां आज पृथ्वीपुर में लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 07:48 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 07:48 AM IST

Balaghat ranks first in the country in successful implementation of Atal Pension Yojana || Image- IBC24 news File

HIGHLIGHTS
  • अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन में बालाघाट नंबर वन।
  • 18-40 वर्ष की आयु वालों के लिए योजना।
  • 3. मुख्यमंत्री का भिण्ड और निवाड़ी दौरा

Balaghat ranks first in the country in successful implementation of Atal Pension Yojana: भोपाल: केंद्र सरकार की लोकप्रिय जान कल्याणकारी योजनाओं में शुमार अटल पेंशन योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश में शानदार तरीके से हुआ है। यही वजह है कि योजना को लागू करने और इसका फायदा लोगों एक पहुंचाने के मामले में मध्य प्रदेश के चार जिले देशभर में अव्वल रहे है। वही आदिवासी बाहुल्य बालाघाट जिले ने पहला स्थान हासिल किया है। इसी तरह श्योपुर दूसरे ,उज्जैन आठवें और अलीराजपुर नौवें स्थान पर रहा है।

Read More: ‘सभी सौदे रद्द करने’ की धमकी देकर भारत-पाक युद्ध को रुकवाया: ट्रंप का दावा

क्या है अटल पेंशन योजना?

Balaghat ranks first in the country in successful implementation of Atal Pension Yojana: बता दें कि, अटल पेंशन योजना (एपीवाई), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाता है। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं। इसके लिए जरूरी है कि, ग्राहक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए और उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए।

अटल पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन की इस अर्थ में सरकार द्वारा की गारंटी होगी कि यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक रिटर्न अंशदान की अवधि के दौरान कम हुआ तो इस तरह की कमी को सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। दूसरी ओर, यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक रिटर्न न्यूनतम गारंटी पेंशन के लिए योगदान की अवधि में रिटर्न की तुलना में अधिक हैं तो इस तरह के अतिरिक्त लाभ ग्राहक के खाते में जमा किया जायेगा जिससे ग्राहकों को बढ़ा हुआ योजना लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री आज हिंद और निवाड़ी जिले के प्रवास पर

Balaghat ranks first in the country in successful implementation of Atal Pension Yojana: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 2:00 बजे भिण्ड जिले के दंदरौआ में किसान सम्मेलन और रोजगार मेले में होंगे शामिल। वे किसानों को मिलेगी सौगात प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना सोलर पंप पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

गौरतलब है कि, 32 लाख से अधिक किसानों को सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार का विचार है कि, किसान सौर ऊर्जा का उत्पादन कर उपयोग कर सकेंगे और अधिक बिजली सरकार को बेच सकेंगे।

Read Also: महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ कराया धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मामला दर्ज

एक अन्य प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव यहां आज पृथ्वीपुर में लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम डॉ मोहन निवाड़ी में निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। जनसम्पर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी हैं।