Bilaspur Crime News: किसी और मर्द से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, घर में इस हाल में देखते ही ठनका पति का माथा… फिर जो हुआ जानकर कांप जाएगा रूह
किसी और मर्द से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, घर में इस हाल में देखते ही ठनका पति का माथा..Bilaspur Crime News: Wife was having an affair with
Bilaspur Crime News | Image Source | IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: न्यायधानी बिलासपुर में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेरहमी से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई है। चरित्र शंका में वारदात को अंजाम दिया गया है। मुख्य आरोपी को पत्नी और मृतक के बीच अवैध सम्बन्ध का शक था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur Crime News: दरअसल मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। जहां मुंगेली जिला निवासी नंदकिशोर वैष्णव की पीट- पीटकर हत्या हो गई है। बताया जा रहा है नंदकिशोर वैष्णव का चकरभाठा क्षेत्र निवासी गौकरण गेंदले की पत्नी से पुराना जान पहचान था। घटना के दिन नंदकिशोर मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया था। उसी दौरान गौकरण गेंदले भी वहां पहुंच गया।
Bilaspur Crime News: बताया जा रहा है, गौकरण को पहले से अपनी पत्नी का सम्बन्ध नंदकिशोर से होने का शक था। वो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। ऐसे में नंदकिशोर को अपने घर में देख गौकरण आग बबूला हो गया है। पहले उसका नंदकिशोर के साथ विवाद हुआ फिर अपने दो अन्य साथी गजेन्द्र और शैलेन्द्र सेंगर के साथ मिलकर उससे नंदकिशोर से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान नंदकिशोर को हांथ मुक्कों के साथ लकड़ी केे बत्ते से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया।
Bilaspur Crime News: इधर घटना के बाद आरोपी भागने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने मुख्य आरोपी गौकरण गेंदले के साथ अन्य दो आरोपी गजेन्द्र और शैलेन्द्र सेंगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। चरित्र शंका में ही वारदात को अंजाम दिया गया। गौकरण को पत्नी और मृतक के बीच अवैध सम्बन्ध का शक था। हत्या का केस दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



