Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ के 27 हजार शिक्षक पहुंचे हाईकोर्ट, क्रमोन्नत वेतनमान और एरियर्स के लिए लगाई याचिका, राज्य सरकार को इस दिन तक जवाब देने का निर्देश

Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ के 27 हजार शिक्षक पहुंचे हाईकोर्ट, क्रमोन्नत वेतनमान और एरियर्स के लिए लगाई याचिका, राज्य सरकार को इस दिन तक जवाब देने का निर्देश

Bilaspur High Court News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 300 शिक्षकों ने क्रमोन्नत वेतनमान की मांग,
  • मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर,
  • अब तक 27,000 से अधिक शिक्षक कोर्ट की शरण,

बिलासपुर: Bilaspur High Court News:  क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर 300 शिक्षकों ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिका लगाई है। जिस पर एकसाथ सुनवाई हुई, इस दौरान राज्य शासन की ओर से पैरवी कर रहे महाधिवक्ता कार्यालय के विधि अधिकारियों ने जवाब पेश करने के लिए समय मांगा। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब पहले से ही सुनवाई की तारीख तय थी, तो तैयारी अधूरी क्यों रही। हालांकि अदालत ने राज्य सरकार को अंतिम मौका देते हुए 15 सितंबर तक जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।

Read More : क्या आप भी हैं गाड़ी के भारी-भरकम चालान से परेशान?.. सरकार ने की जुर्माने में 50% छूट की घोषणा, बस करना होगा ये काम

Bilaspur High Court News:  याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि स्कूल शिक्षा विभाग और डीपीआइ ने समान प्रकरणों में भेदभाव किया है। मामले की सुनवाई जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई। अब इन सभी याचिकाओं पर 15 सितंबर के बाद सुनवाई होगी। साथ ही याचिकाकर्ताओं के वकीलों को भी रिप्लाई (रिज्वाइंडर) दाखिल करने की अनुमति दी गई है। दरअसल, इससे पहले शिक्षिका सोना साहू की याचिका पर हाई कोर्ट ने राज्य शासन को क्रमोन्नत वेतनमान और एरियर्स की राशि भुगतान का आदेश दिया था। आदेश के बाद सरकार ने शिक्षिका के खाते में वेतनमान और एरियर्स जमा भी कराए थे। हाई कोर्ट का यह फैसला शिक्षकों के लिए टर्निंग पाइंट साबित हुआ। इसके बाद पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षक क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने लगे।

Read More : सरकारी स्कूल के बच्चों के यूनिफॉर्म में QR कोड.. स्कैन करते ही मिल जाएगी पूरी जानकारी, इस राज्य में की गई शुरुआत

Bilaspur High Court News:  जानकारी के अनुसार अब तक 27 हजार से अधिक शिक्षकों ने याचिकाएं दायर कर दी हैं, जिन पर क्रमवार सुनवाई शुरू होगी। सोना साहू केस के बाद जिन शिक्षकों ने तुरंत याचिका लगाई थी उन्हें हाई कोर्ट ने विभाग के समक्ष अभ्यावेदन देने और नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इन शिक्षकों ने अभ्यावेदन पेश भी किया, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग और डीपीआइ ने उन्हें खारिज कर दिया। अब ऐसे शिक्षक भी पुनः हाई कोर्ट पहुंचे हैं।

क्रमोन्नत वेतनमान क्या होता है?

"क्रमोन्नत वेतनमान" वह वेतन होता है जो कर्मचारी को सेवा अवधि और पदोन्नति की पात्रता के आधार पर अगली वेतन श्रेणी में दिया जाता है।

शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान क्यों नहीं मिल रहा?

शिक्षकों का आरोप है कि "स्कूल शिक्षा विभाग" और "डीपीआइ" समान मामलों में अलग-अलग निर्णय लेकर भेदभाव कर रहे हैं, जिससे कई योग्य शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा।

सोना साहू केस का क्या असर पड़ा?

"सोना साहू केस" में हाईकोर्ट ने राज्य शासन को वेतनमान और एरियर्स देने का आदेश दिया था, जिससे हजारों शिक्षकों को हिम्मत मिली और उन्होंने भी याचिकाएं दायर कीं।

15 सितंबर को क्या होगा?

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 15 सितंबर तक जवाब देने का अंतिम मौका दिया है। इसके बाद सभी याचिकाओं पर पुनः सुनवाई होगी।

शिक्षकों को क्या करना चाहिए यदि उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान नहीं मिल रहा?

यदि शिक्षक को क्रमोन्नत वेतनमान नहीं मिल रहा है तो वे पहले विभाग को अभ्यावेदन दें और अस्वीकार होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं, जैसा कि हजारों शिक्षकों ने किया है।