Police Man Viral Video: राजधानी में खाकी हुई शर्मसार! नश में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रोड में की ये घटिया हरकत, पीछे खड़ा साथी भी नहीं रोक पाया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Police Man Viral Video: राजधानी में खाकी हुई शर्मसार! नश में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रोड में की ये घटिया हरकत, पीछे खड़ा साथी भी नहीं रोक पाया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

drunk police man viral video/ image source: IBC24

Modified Date: January 11, 2026 / 09:08 am IST
Published Date: January 11, 2026 9:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल के नेहरू नगर चौराहे पर खाकी हुई शर्मसार
  • नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर किया तमाशा
  • अपनी कार बीच रास्ते में खड़ी कर राहगीरों को किया परेशान

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नेहरू नगर चौराहे पर हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने लोगों के बीच चिंता और गुस्सा दोनों पैदा कर दिया। एक पुलिसकर्मी, जो अपने कर्तव्य का पालन करने वाला होना चाहिए था, नशे की हालत में सड़क पर हंगामा करता नजर आया। Police Man Viral Video की यह पूरी तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है, जिसमें वह अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी करके राहगीरों और वाहन चालकों को परेशान करता दिखा।

Bhopal News: भोपाल के नेहरू नगर चौराहे पर खाकी हुई शर्मसार

Police Man Viral Video में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने वाहन चालकों को रोककर उन्हें रास्ता नहीं दिया और अपनी नशे की स्थिति में तमाशा करते हुए लोगों को डराया। राहगीरों ने बताया कि वह लगातार सड़क पर अपनी कार को रोककर हंगामा कर रहा था, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और आम लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस प्रकार का व्यवहार न केवल आम जनता के लिए खतरनाक था, बल्कि पुलिस विभाग की छवि को भी धक्का पहुँचाता है।

Bhopal News Today: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर किया तमाशा

भोपाल पुलिस के अनुशासन पर Police Man Viral Video पर बड़े सवाल उठने लगे हैं। आम जनता और सोशल मीडिया यूज़र्स ने घटना की निंदा की और पूछा कि क्या पुलिसकर्मी का नशे में सड़क पर ऐसा व्यवहार न्याय संगत माना जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने पुलिस विभाग की जवाबदेही और अनुशासन व्यवस्था पर भी चर्चा शुरू कर दी।

 ⁠

Drunk Police Man Bhopal: आईबीसी 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

हालांकि, इस Police Man Viral Video की पुष्टि आईबीसी 24 ने नहीं की है और बताया कि खबर का प्रामाणिक स्रोत अभी तक सुनिश्चित नहीं किया गया है। बावजूद इसके, वीडियो में दिखाए गए पुलिसकर्मी का व्यवहार इतना स्पष्ट और शर्मनाक था कि यह व्यापक ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा। वीडियो में उसकी नशे की हालत, कार को बीच सड़क पर खड़ा करना और राहगीरों से विवाद करना सब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।