निगम ने 9 दुकानों को किया सील, निगम आयुक्त के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई

निगम ने 9 दुकानों को किया गया सील, निगम आयुक्त के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई! Bilaspur Municipal Corporation sealed 9 shops

  •  
  • Publish Date - March 2, 2023 / 10:31 AM IST,
    Updated On - March 2, 2023 / 10:33 AM IST

G20 conference in Jammu-Kashmir

बिलासपुर। Bilaspur Municipal Corporation sealed 9 shops बिलासपुर में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने 9 दुकानों को सील कर दिया है। मंगला क्षेत्र में 7 और राजकिशोर नगर क्षेत्र में 2 दुकान को सील किया है।

Read More: 7th Pay commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कैबिनेट की मुहर! होली से पहले सरकार करेगी ऐलान

Bilaspur Municipal Corporation sealed 9 shops आपको बता दें कि इन सभी दुकानदारों को निगम ने नियमितीकरण कराने की नोटिस दी थी। जिसके बाद भी ये दुकानदार नियमितीकरण नहीं कराए। जिसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश पर 9 दुकानों पर काईवाई की गई।