Bilaspur News: कुर्सी को लेकर बीजेपी नेताओं का बवाल! ‘बैठने का अधिकार नहीं..’, कहकर भड़के MIC मेंबर, सभापति से हुई जमकर बहस, देखें

Bilaspur News: 'बैठने का अधिकार नहीं..', कहकर भड़के MIC मेंबर, सभापति से हुई जमकर बहस, बीजेपी नेताओं में अंदरूनी कलह उजागर, देखें वीडियो

  • Reported By: Jitendra Thawait

    ,
  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 11:45 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 11:46 AM IST

Bilaspur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर निगम में घमासान
  • MIC बैठक में कुर्सी को लेकर हुआ बवाल
  • सभापति और मेंबर के बीच तीखी बहस

बिलासपुर: Bilaspur News: बिलासपुर नगर निगम की एमआईसी बैठक के दौरान एक बार फिर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी खींचतान देखने को मिली। सभापति विनोद सोनी और एमआईसी मेंबर विजय ताम्रकार आपस में भिड़ते नजर आए। यह विवाद तीन महीने पहले हुई सामान्य सभा की बैठक व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गहरा गया।

MIC बैठक में बीजेपी नेताओं की भिड़ंत (Bilaspur MIC meeting)

Bilaspur News: दरअसल, बिलासपुर नगर निगम द्वारा एमआईसी की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें महापौर, सभापति सहित सभी एमआईसी मेंबर और निगम के अधिकारी मौजूद थे। लेकिन जैसे ही बैठक की शुरुआत हुई, एमआईसी मेंबर विजय ताम्रकार ने एमआईसी बैठक में सभापति विनोद सोनी की मौजूदगी पर आपत्ति जताई। विजय ताम्रकार का कहना था कि सभापति को एमआईसी की बैठक में बैठने का अधिकार नहीं है। इसी बात को लेकर सभापति विनोद सोनी और एमआईसी मेंबर विजय ताम्रकार के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। हालांकि, मेयर और अन्य सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद विवाद को बढ़ने से रोक लिया गया।

सभापति और मेंबर के बीच तीखी बहस (Bilaspur Municipal Corporation)

Bilaspur News: इसके बाद बैठक पूरी की गई और 52 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। गौरतलब है कि तीन महीने पहले सामान्य सभा की बैठक में प्रोटोकॉल के तहत बैठक व्यवस्था को लेकर सभापति विनोद सोनी ने एमआईसी मेंबर विजय ताम्रकार को पीछे बैठने के लिए कहा था, जिससे विजय ताम्रकार नाराज चल रहे थे। आज एमआईसी बैठक के दौरान उसी नाराजगी के चलते उन्होंने सभापति की मौजूदगी पर सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें

"बिलासपुर नगर निगम" की एमआईसी बैठक क्या होती है?

एमआईसी बैठक नगर निगम की महत्वपूर्ण कार्यकारी बैठक होती है, जिसमें शहर से जुड़े विकास कार्यों और नीतिगत फैसलों पर चर्चा कर प्रस्तावों को मंजूरी दी जाती है।

"बिलासपुर नगर निगम" एमआईसी बैठक में विवाद क्यों हुआ?

विवाद सभापति की एमआईसी बैठक में मौजूदगी और अधिकारों को लेकर हुआ, जिसकी पृष्ठभूमि तीन महीने पुराने प्रोटोकॉल विवाद से जुड़ी है।

"बिलासपुर नगर निगम" की एमआईसी बैठक में कितने प्रस्ताव पास हुए?

विवाद के बावजूद बैठक पूरी हुई और कुल 52 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।