Bilaspur News: ‘BJP के सीनियर विधायक को कुर्सी तक नसीब नहीं…,’ सज चुका था मंच, पर अचानक हो गया ये बड़ा विवाद, कांग्रेस ने पोस्ट कर कार्यक्रम स्थगित करने पर साधा निशाना

Bilaspur News: 'BJP के सीनियर विधायक को कुर्सी तक नसीब नहीं...,' सज चुका था मंच, पर अचानक हो गया ये बड़ा विवाद, कांग्रेस ने पोस्ट कर कार्यक्रम स्थगित करने पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 11:00 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 11:05 AM IST

Bilaspur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ भाजपा में भड़का अंतर्कलह
  • बिलासपुर कार्यक्रम अचानक स्थगित
  • वरिष्ठ विधायक का नाम गायब

बिलासपुर: Bilaspur News:  छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि भाजपा में आपसी विवाद इस कदर बढ़ गए हैं कि सोमवार को बिलासपुर में आयोजित प्रस्तावित एक कार्यक्रम को अचानक स्थगित करना पड़ा।

भाजपा में आपसी झगड़ा खुलकर सामने? (Bilaspur event cancellation)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। आपसी विवाद इस कदर हावी रहा कि सोमवार दोपहर प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐन वक्त पर स्थगित करना पड़ा। नतीजा….तैयारियां पूरी, मंच सजा हुआ और अंत में सब कुछ बेकार। सवाल साफ है…भाजपा संगठन में समन्वय का संकट है या सत्ता के भीतर वर्चस्व की खुली लड़ाई?

Bilaspur News:  साथ ही कांग्रेस ने नगर निगम बिलासपुर के एक कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें वहां के वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल का नाम तक शामिल नहीं था। कांग्रेस ने इस पोस्ट के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में अंतर्कलह अब खुलेआम सामने आने लगा है।

यह भी पढ़ें

"छत्तीसगढ़" में बिलासपुर का भाजपा कार्यक्रम क्यों स्थगित किया गया?

A: "छत्तीसगढ़" कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा में आपसी विवाद और अंतर्कलह के कारण बिलासपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को अचानक स्थगित करना पड़ा।

"छत्तीसगढ़" कांग्रेस ने भाजपा पर किस प्रकार का आरोप लगाया है?

A: "छत्तीसगढ़" कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा संगठन में समन्वय का संकट और सत्ता के भीतर वर्चस्व की लड़ाई सामने आ रही है।

"छत्तीसगढ़" में बिलासपुर कार्यक्रम से संबंधित कोई अन्य विवाद क्या सामने आया?

A: "छत्तीसगढ़" कांग्रेस ने नगर निगम बिलासपुर के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल का नाम शामिल नहीं था, जिसे अंतर्कलह का संकेत माना जा रहा है।