बिलासपुर: शहर में यूपीएससी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिवार ने इस मौत को सीधे तौर पर हत्या करार देते हुए तस्वीरें भी पुलिस के सामने पेश की है। पुलिस भी इस प्रकरण की जाँच हत्या के तौर पर कर रही है, लेकिन किन वजहों से यह मर्डर हुआ है यह फिलहल पूरी तरह साफ़ नहीं है। (Bilaspur Suspicious Death of Student News) बताया जा रहा हैं की यह हत्या प्रेम त्रिकोण में की गई हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया हैं जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। मामला इसलिए भी संदिग्ध हैं क्योंकि बरामदगी के दौरान लाश पर चोट के निशान भी मिलें थे।
इंदिरा गांधी के मौत की झांकी: CM भूपेश बघेल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा ‘सरकार दर्ज कराये आपत्ति’
बता दे की मूलतः सरगुजा जिले के लखनपुर का रहने वाला यश साहू बिलासपुर में रहकर यूपीएएसी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था। बीते 6 जून को यश की लाश सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के परसदा इलाके में हाइवे के पास बरामद की गई थी। मृतक यश के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे आशंका जताई जा रही थी की यश की मौत सामान्य नहीं हैं। (Bilaspur Suspicious Death of Student News) वही सूत्रों की माने तो यश की मौत स्वाभिक नहीं बल्कि हत्या है। जबकि इसे प्रेम त्रिकोण के चलते अंजाम दिया गया हैं। बहरहाल सिरगिट्टी पुलिस ने जल्द ही इस पूरे प्रकरण के खुलासे का दावा किया हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Priyanka Gandhi In CG: ‘छग में धान खरीदी पर PM…
2 hours agoPriyanka Gandhi In CG: ‘BJP धर्म और जाति पर वोट…
2 hours agoखबर छत्तीसगढ़ प्रियंका चार
2 hours ago