Bilaspur Nagar Nigam Election 2025। Photo Credit: IBC24
Bilaspur Nagar Nigam Election 2025: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा। बता दें कि, इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए हैं। बिलासपुर नगर निगम से मेयर के लिए 8 और वार्ड पार्षद के लिए 272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 15 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि, मिशन स्कूल मतदान केंद्र के बाहर हंगामा हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी समर्थकों ने मिशन स्कूल मतदान केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा मचाया है। बताया जा रहा है कि, बीजेपी समर्थकों की पुलिसकर्मियों से मतदान केंद्र के बाहर भीड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ और बात हंगामें तक पहुंच गई।
बिलासपुर : पुलिसकर्मियों के साथ बीजेपी समर्थकों का हंगामा || शहर संग्राम #Chhattisgarh #NikayChunav #NikayChunav2025 #Election #नगरीय_निकाय #Vote #municipalelection #ElectionWithIBC24
https://t.co/e08yfSrLio— IBC24 News (@IBC24News) February 11, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API