Ambikapur Nagar Nigam Election 2025 : “मैं निश्चिंत हूं और प्रभु से आशीष मांगने चर्च आया हूं” कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने मतदान से पहले चर्च में की प्रार्थना
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने मतदान से पहले चर्च में की प्रार्थना...Ambikapur Nagar Nigam Election 2025: Congress mayor
- कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने मतदान से पहले चर्च में की प्रार्थना
- जनता और भगवान पर भरोसा: डॉ. तिर्की
- "मैं निश्चिंत हूं और प्रभु से आशीष मांगने चर्च आया हूं"- डॉ. अजय तिर्की
अंबिकापुर: Ambikapur Nagar Nigam Election 2025 : कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने मतदान से पहले नवापारा स्थित बेदाग ईश माता महागिरजाघर पहुंचकर प्रार्थना की। उन्होंने अपनी जीत और कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों की सफलता के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांगा।
Ambikapur Nagar Nigam Election 2025 : आईबीसी 24 से खास बातचीत में डॉ. अजय तिर्की ने कहा,”मुझे भगवान के साथ-साथ अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र की जनता पर भी पूरा भरोसा है। मतदान के दिन जनता का समर्थन हमें सकारात्मक परिणाम देगा। इसलिए मैं निश्चिंत हूं और प्रभु से आशीष मांगने चर्च आया हूं।”
Ambikapur Nagar Nigam Election 2025 : नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



