Bilaspur Train Accident News: बिलासपुर ट्रेन हादसे में घायल बच्चे की स्थिति गंभीर, मां और पिता दोनों की हुई मौत

Bilaspur train accident: इस हादसे में एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका ​इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। दुखद पहलू यह है कि उसकी मां का इस हादसे में निधन हो चुका है, जबकि उसका पिता अभी भी लापता है।

Bilaspur Train Accident News: बिलासपुर ट्रेन हादसे में घायल बच्चे की स्थिति गंभीर, मां और पिता दोनों की हुई मौत

Bilaspur Train Accident News

Modified Date: November 4, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: November 4, 2025 8:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ बच्चा
  • रेलवे अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
  • बच्चे की मां की हो चुकी है मौत, पिता लापता

बिलासपुर : Bilaspur Train Accident News, बिलासपुर ट्रेन हादसे में एक बहुत ही इमोशनल पक्ष सामने आया है। इस हादसे में एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका ​इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। दुखद पहलू यह है कि उसकी मां-पिता का इस हादसे में निधन हो चुका है। इस रेल दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के पायलट समेत आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

बिलासपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे की स्थिति गंभीर है। घायल बच्चे का नाम ऋषि यादव, माता और पिता दोनों की मौत हो गई है। पिता अर्जुन यादव और माता शीला यादव की मौत हो गई है। यह परिवार तोरवा इलाके का रहने वाला है। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मासूम की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद : विष्णु देव साय

Chhattisgarh Train Hadsa Kaise Hua, बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी। घायलों को ₹50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी।

 ⁠

मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि : रेल प्रशासन

गौरतलब है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है । दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए रेलवे की तरफ से भी निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।

रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।

इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें । यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—

आपातकालीन संपर्क:

• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर – 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।

 

इन्हे भी पढ़ें:

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर गरमाई सियासत, इस विधायक ने उठाया सवाल, कही ये बात 

Bilaspur Rail Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर सीएम साय, डिप्टी सीएम साव, गृहमंत्री शर्मा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख, एक्स पर पोस्टकर कही ये बात

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे को लेकर शुरू हुई राजनीति, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रेलवे पर लगाए बहुत बड़े आरोप…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com