Bilaspur Train Accident News: बिलासपुर ट्रेन हादसे में घायल बच्चे की स्थिति गंभीर, मां और पिता दोनों की हुई मौत
Bilaspur train accident: इस हादसे में एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। दुखद पहलू यह है कि उसकी मां का इस हादसे में निधन हो चुका है, जबकि उसका पिता अभी भी लापता है।
Bilaspur Train Accident News
- बिलासपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ बच्चा
- रेलवे अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
- बच्चे की मां की हो चुकी है मौत, पिता लापता
बिलासपुर : Bilaspur Train Accident News, बिलासपुर ट्रेन हादसे में एक बहुत ही इमोशनल पक्ष सामने आया है। इस हादसे में एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। दुखद पहलू यह है कि उसकी मां-पिता का इस हादसे में निधन हो चुका है। इस रेल दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के पायलट समेत आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
बिलासपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे की स्थिति गंभीर है। घायल बच्चे का नाम ऋषि यादव, माता और पिता दोनों की मौत हो गई है। पिता अर्जुन यादव और माता शीला यादव की मौत हो गई है। यह परिवार तोरवा इलाके का रहने वाला है। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मासूम की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद : विष्णु देव साय
Chhattisgarh Train Hadsa Kaise Hua, बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी। घायलों को ₹50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी।
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि : रेल प्रशासन
गौरतलब है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है । दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए रेलवे की तरफ से भी निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।
रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।
इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें । यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—
आपातकालीन संपर्क:
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर – 7777857338
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।

Facebook



