Chhattisgarh Municipal Election 2025: बिलासपुर में कांग्रेस को तगड़ा झटका.. लाल्टू घोष समेत 6 लोग BJP में शामिल, जानें पाला बदलने की वजह
Congress leaders left the party in Bilaspur || Image- Nagar Nigam Bilaspur FB Page
Congress leaders left the party in Bilaspur: बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
बिलासपुर में सियासी समीकरण बदला
बिलासपुर में राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि लाल्टू घोष समेत छह बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि टिकट वितरण को लेकर असंतोष के चलते ये नेता पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए।
अमर अग्रवाल की भूमिका
Congress leaders left the party in Bilaspur: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस दलबदल को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि कांग्रेस के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे थे।
निकाय चुनाव की प्रमुख तिथियां
राज्य में 11 फरवरी को 10 नगर निगमों सहित सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा। इसके बाद 15 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
आगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी
Congress leaders left the party in Bilaspur: निकाय चुनाव समाप्त होते ही राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। राजनीतिक दल अभी से इसकी तैयारी में जुट गए हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-30 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



