Publish Date - February 7, 2025 / 04:01 PM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 04:01 PM IST
Delhi Election 2025 | Source : ANI
नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव के लिए मतदान हो चुका है अब इंतजार है तो केवल रिजल्ट का..। धवार को जारी 11 में से आठ एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के अनुमान के बाद गुरुवार को तीन और एग्जिट पोल जारी हुए। इनमें भी भाजपा को प्रचंड जीत के संकेत मिलते दिख रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। इस बीच, दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है। इसी बीच मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन लोटस का आरोप सगाया है।
Delhi Election 2025 : पार्टी का कहना है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा में आने के लिए फोन आ रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें 15-15 करोड़ रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए हैं कि आप छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कर रही जांच
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है। इसे लेकर वीडी शर्मा ने एलजी को पत्र लिखा था। जिसकी जांच उन्होंने एसीबी से कराने की मांग की थी। इस मांग को एलजी ने मान लिया है और एसीबी को जांच के आदेश दे दिए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन टीमों का गठन किया है। एक टीम अरविंद केजरीवाल से, दूसरी संजय सिंह से और तीसरी मुकेश अहलावत के बयान दर्ज करेगी। सबसे पहले राज्यसभा सांसद ने उम्मीदवारों को ऑफर मिलने का दावा किया था। इसके बाद केजरीवाल ने एक्स पर ट्वीट किया। आप उम्मीदवार ने फोन आने का दावा किया है।
संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को ख़रीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए। बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा। BJP ने सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियाँ बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए। लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया।
गोपाल राय ने की बीजेपी पर आरोपों की बौछार
वहीं आप नेता गोपाल राय ने कहा कि आज AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है और हमारी रिपोर्ट के अनुसार हम 50 से ज़्यादा सीटों पर निश्चित जीत दर्ज करने वाले हैं और 7-8 सीटों पर Close fight दिख रही है। Exit Poll के द्वारा गाली गलौज पार्टी अपना माहौल बनाकर यह दिखा रही कि वह सरकार बना रही है। वह हमारे उम्मीदवारों को पैसे और पद का लालच दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार मतगणना की तैयारी कर रहे हैं और हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी का Operation Lotus किसी भी क़ीमत पर सफल नहीं होगा।
आज AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है और हमारी रिपोर्ट के अनुसार हम 50 से ज़्यादा सीटों पर निश्चित जीत दर्ज करने वाले हैं और 7-8 सीटों पर Close fight दिख रही है।
Exit Poll के द्वारा गाली गलौज पार्टी अपना माहौल बनाकर यह दिखा रही कि वह सरकार बना रही है। वह हमारे उम्मीदवारों को… pic.twitter.com/dj8VcEk4mH
Segment's most advanced process 6nm flagship process, compared to the 7nm process 6nm transistor density is higher, the corresponding computing efficiency is higher, lower power consumption.More advanced chip process can effectively reduce the power consumption of mobile phones, mobile phone life longer, more smooth experience
Segment's fastest 5G Speed Theoretical download speed:3.27Gbps;Super Network Searching Intelligent identification of LTE strong signal adjacent areas, fast conversion to strong signal areas, effectively reduce the use of weak signals, reduce frequent network searches and modem power consumption
DRE (Dynamic RAM Expansion ) Technology In order to solve the drawbacks caused by the lack of memory on the phone, realme developed DRE Technology, which converts ROM into virtual RAM to expand RAM. N65 can expand 6GB RAM by up to 6GB to enjoy a 12GB-like experience
The TÜV SÜD 48-Month Fluency Rating is a rigorous test that measures a device's performance over time. The test involves running a variety of tasks, such as opening apps, switching between apps, and playing games. The device is also subjected to a variety of environmental conditions, such as extreme temperatures and humidity
Segment's most advanced process 6nm flagship process, compared to the 7nm process 6nm transistor density is higher, the corresponding computing efficiency is higher, lower power consumption.More advanced chip process can effectively reduce the power consumption of mobile phones, mobile phone life longer, more smooth experience
Segment's fastest 5G Speed Theoretical download speed:3.27Gbps;Super Network Searching Intelligent identification of LTE strong signal adjacent areas, fast conversion to strong signal areas, effectively reduce the use of weak signals, reduce frequent network searches and modem power consumption
DRE (Dynamic RAM Expansion ) Technology In order to solve the drawbacks caused by the lack of memory on the phone, realme developed DRE Technology, which converts ROM into virtual RAM to expand RAM. N65 can expand 6GB RAM by up to 6GB to enjoy a 12GB-like experience
The TÜV SÜD 48-Month Fluency Rating is a rigorous test that measures a device's performance over time. The test involves running a variety of tasks, such as opening apps, switching between apps, and playing games. The device is also subjected to a variety of environmental conditions, such as extreme temperatures and humidity
Last update on 2025-04-26 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API
आम आदमी पार्टी ने "ऑपरेशन लोटस" का आरोप क्यों लगाया है?
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा उनके उम्मीदवारों को पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है। पार्टी का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से उनकी राजनीति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?
एसीबी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इन टीमों को अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के बयान दर्ज करने के लिए नियुक्त किया गया है।
संजय सिंह ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए हैं?
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कई बार उनके विधायकों और नेताओं को पैसे और जांच एजेंसियों का डर दिखाकर तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने खुलेआम पैसे, जूते, चप्पल, और साड़ियाँ बांटी और चुनाव के दिन वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी की।
दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल क्या बताते हैं?
दिल्ली चुनाव के ताजा एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को प्रचंड जीत मिलने के संकेत हैं, जबकि आम आदमी पार्टी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है।