छत्तीसगढ़ में डेंगू-मलेरिया का कहर, बिलासपुर में 18 साल के युवक की मौत तो भिलाई में तेजी से बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में डेंगू-मलेरिया का कहर, बिलासपुर में 18 साल के युवक की मौत तो भिलाई में ! Dengue-malaria havoc in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - August 5, 2023 / 09:15 AM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 09:15 AM IST

Dengue Active Case in MP

बिलासपुर: Dengue-malaria havoc in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई शहरों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं बारिश के बाद अब डेंगू मलेरिया का कहर शुरू हो गया है। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों से भी लोग हलाकान हैं। प्रदेश की न्यायधानी में जहां एक ओर मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर भिलाई में डेंगू कहर बरपा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और डोर टू डोर सर्वे कर मरीजों की पहचान की जा रही है।

Read More: World Breastfeeding Week 2023 : इस सप्ताह मनाया जा रहा ब्रेस्टफीडिंग वीक, जानिए क्या है इसे मनाने की वजह

Dengue-malaria havoc in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में मलेरिया के चलते एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र महज 18 साल थी। वहीं शहर में मलेरिया के चार और मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोटा के कुरदा सहित अन्य इलाके में डोर टू डोर सर्वे कर रही है और मरीजों की पहचान कर रही है। साथ ही जरूरी दवाएं और हिदायत के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Read More: बदलने जा रहा इन 4 राशियों का भाग्य, सूर्य देव ने अश्लेषा नक्षत्र में किया प्रवेश, बदल जाएगी किस्मत 

दूसरी ओर भिलाई में हर बार की तरह इस साल भी डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि बीते 18 दिनों के भीतर डेंगू के 21 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा सेक्टर एरिया में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार से फाइट द बाइट अभियान चलाने का फैसला लिया है।

Read More: टमाटर के बाद जनता की थाली से गायब होगा प्याज! जल्द बढ़ेगी कीमतें… 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक