भाभी के साथ ये कांड कर गया देवर, खुलासा होने पर उड़ गए घर वालों के होश
भाभी के साथ ये कांड कर गया देवर, खुलासा होने पर घर वालों के उड़ गए होश Devar Bhabhi News: devar ne ki bhabhi ki hatya
Wife caught her husband romancing
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी बिलासपुर से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां देवर ने अपनी ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में देवर ने वारदात को अंजाम दिया है।
Read more: Pendra News: 9 साल के बच्चे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, SP ने बाल आरक्षक के पद पर किया नियुक्त, कहा- ‘पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है’
यह पूरी घटना बिलासपुर जिले के बिल्हा के खम्हारडीह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, देवर ने सब्बल से वारकर भाभी की हत्या की है। वहीं वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

Facebook



