FIR Against Pastor: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल! छत्तीसगढ़ में पास्टर समेत 7 पर FIR, पैसे के लालच का आरोप

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल! छत्तीसगढ़ में पास्टर समेत 7 पर FIR...FIR Against Pastor: Conversion game under the guise of prayer

FIR Against Pastor: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल! छत्तीसगढ़ में पास्टर समेत 7 पर FIR, पैसे के लालच का आरोप

FIR Against Pastor | Image Source | IBC24

Modified Date: July 1, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: July 1, 2025 9:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में धर्मांतरण का खुलासा,
  • पास्टर समेत 7 पर FIR,
  • पैसे के लालच का आरोप,

बिलासपुर: FIR Against Pastor: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पास्टर सहित 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर लिया है। आरोप है, पैसे का प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

Read More : Mandsaur Gangrape Case: 7 साल की मासूम से गैंगरेप केस में बड़ा फैसला, इरफान-आसिफ को फांसी नहीं, अब उम्रभर जेल में सड़ेंगे दरिंदे

FIR Against Pastor: दरअसल, बीते 29 जून को तोरवा थाना क्षेत्र के केवटपारा में हिन्दू संगठनों को धर्मांतरण कराने की सूचना मिली थी। आरोप है कि, प्रार्थना सभा के आड़ में मसीही समाज के लोग हिंदू समाज के लोगों का धर्मांतरण करा रहे थे। सूचना पर हिन्दू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। बाद में थाने का घेराव कर हिंदू संगठन ने धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पावरहाउस निवासी प्रकाश सिंह ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पैसे का प्रलोभन देकर उसे धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था।

 ⁠

Read More : Ratlam Viral Video: जब अफसर ने नहीं सुना, तो कुत्ते को माला पहनाकर दे दिया ज्ञापन! ग्रामीणों का अनोखा विरोध हुआ वायरल

FIR Against Pastor: शिकायत पर एक्शन लेते हुए अब पुलिस ने पास्टर विनय सिंह परिहार, मालती धीवर, पवन श्रीवास, हर्ष रजक, बादल, मधु धीवर और पुलू सहित अन्य के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर लिया है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।