GGU Bilaspur News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: GGU Bilaspur News: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। तात्या भील बॉयज़ हॉस्टल के मेस में नाश्ता लेने गए बीटेक छात्र हर्ष अग्रवाल पर रसोइए द्वारा चाकू से हमले की कोशिश का मामला सामने आया है। रसोइए का हाथ में चाकू लेकर छात्र को दौड़ाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
GGU Bilaspur News: बताया जा रहा है कि नाश्ते का समय समाप्त होने के बाद नाश्ता मांगने को लेकर छात्र और मेस कर्मियों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि मेस में काम करने वाले दीपेंद्र और दीपक केवट ने छात्र के साथ मारपीट की और चाकू लेकर उसे दौड़ाने लगे।
GGU Bilaspur News: इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया। छात्रों ने इस संबंध में कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय परिसर के भीतर हुई इस घटना ने एक बार फिर छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।