GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ में GST की सबसे बड़ी रेड! इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, 10 से अधिक टीमों में एक साथ की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ में GST की सबसे बड़ी रेड! इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, 10 से अधिक टीमों में एक साथ की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 10:09 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 10:09 PM IST

GST Raid in CG/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोल कारोबारियों पर GST का छापा
  • विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा के ठिकानों पर दी दबिश
  • कई वित्तीय रिकॉर्ड और स्टॉक एंट्री संबंधी दस्तावेज मिले

बिलासपुर: GST Raid in CG:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। इन ठिकानों पर एसजीएसटी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। टीमों ने कोयला कारोबारी विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा के कोल वॉशरी और दफ़्तर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी है।

GST की कार्रवाई से हड़कंप (GST Raid in Chhattisgarh)

विनोद जैन की महावीर कोल वॉशरी, प्रवीण झा के फ़ील ग्रुप और प्रशांत जैन के पारस पावर ग्रुप के कई ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। ये ठिकाने सिर्फ़ बिलासपुर ज़िले में ही नहीं, बल्कि रायगढ़, बलौदा बाज़ार और अन्य ज़िलों में भी हैं। जानकारी के अनुसार कारोबारियों के कोयले से जुड़े व्यवसाय में वित्तीय अनियमितताओं की सूचना मिल रही थी।

कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर छापा (Chhattisgarh SGST news)

GST Raid in CG:  उसी की जाँच के लिए स्टेट जीएसटी की 10 से ज़्यादा टीमों ने आज इनके ठिकानों पर दबिश दी है। जीएसटी की टीमें फ़ाइनेंशियल और स्टॉक संबंधी डिजिटल और फ़िज़िकल रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। कार्रवाई आगे भी जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

SGST छापेमारी बिलासपुर मामले में "कौन से कोयला व्यापारियों" पर कार्रवाई हुई है?

महावीर कोल वॉशरी के विनोद जैन, फ़ील ग्रुप के प्रवीण झा, और पारस पावर ग्रुप के प्रशांत जैन के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

SGST की इस कार्रवाई का "मुख्य कारण" क्या है?

कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं की सूचना मिलने पर जांच के लिए छापेमारी की गई।

SGST टीम "किन-किन स्थानों" पर छापेमारी कर रही है?

बिलासपुर के साथ-साथ रायगढ़, बलौदा बाज़ार और अन्य ज़िलों में भी कार्रवाई जारी है।