GST Raid in CG/Image Source: IBC24
बिलासपुर: GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। इन ठिकानों पर एसजीएसटी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। टीमों ने कोयला कारोबारी विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा के कोल वॉशरी और दफ़्तर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी है।
विनोद जैन की महावीर कोल वॉशरी, प्रवीण झा के फ़ील ग्रुप और प्रशांत जैन के पारस पावर ग्रुप के कई ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। ये ठिकाने सिर्फ़ बिलासपुर ज़िले में ही नहीं, बल्कि रायगढ़, बलौदा बाज़ार और अन्य ज़िलों में भी हैं। जानकारी के अनुसार कारोबारियों के कोयले से जुड़े व्यवसाय में वित्तीय अनियमितताओं की सूचना मिल रही थी।
GST Raid in CG: उसी की जाँच के लिए स्टेट जीएसटी की 10 से ज़्यादा टीमों ने आज इनके ठिकानों पर दबिश दी है। जीएसटी की टीमें फ़ाइनेंशियल और स्टॉक संबंधी डिजिटल और फ़िज़िकल रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। कार्रवाई आगे भी जारी रहने की संभावना है।