Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर गरमाई सियासत, इस विधायक ने उठाया सवाल, कही ये बात

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर गरमाई सियासत, इस विधायक ने उठाया सवाल, कही ये बात

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर गरमाई सियासत, इस विधायक ने उठाया सवाल, कही ये बात

Chhattisgarh Train Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: November 4, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: November 4, 2025 7:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और खड़ी मालगाड़ी की भिड़ंत
  • महिलाओं के रिजर्व कोच में सबसे ज्यादा नुकसान
  • 10 लोगों की मौत और 25-30 घायल

बिलासपुर: Chhattisgarh Train Accident छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक रेल हादसा हो गया। यहां एक खड़ी मालगाड़ी को कोरबा पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि मेमू ट्रेन रायगढ़ से आ रही थी। इसी दौरान खड़े मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस खबर की पुष्टि होना बाकी है। वहीं 25 से 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं और घायलों को उपचार के लिए असपताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Chhattisgarh Train Accident कोटा विधायक ने उठाया सवाल

अब इस हादसे को लेकर सियासत गरमा गई है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस हादसे को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम पर गंभीर चूक की ओर ध्यान दिलाया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।

रेल्वे ने जारी की हेल्प हेल्पलाइन नंबर

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हादसे के बाद कई लोग अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते रेलवे ने तत्काल ये कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, और सभी स्टेशन पर यात्रियों को हर संभव सहायता दी जा रही है। बिलासपुर: 7777857335, 7869953330, जांजगीर, चांपा: 8085956528, कोरबा: 7869953330, रायगढ़: 9752485600, पेंड्रा रोड: 8294730162। इन हेल्पलाइन नंबरों पर हादसे से जुड़ी जानकारी, यात्रियों की स्थिति और ट्रेनों की आवाजाही से संबंधित अपडेट मिलेंगे।

 ⁠

कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर के यात्रियों की संख्या ज्यादा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में सबसे ज्यादा कोरबा, जांजगीर और बिलासपुर के यात्री सफर कर रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। घटन के बाद अब रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।

महिलाओं के लिए रिजर्व कोच में सबसे ज्यादा नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शाम चार बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में महिलाओं के लिए रिजर्व कोच में ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक अबतक 4 लोगों की मिली डेड बॉडी बदामद कर ली गई है। इसकी जानकारी बिलासपुर कलेक्टर ने दी है। प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार -बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16 बजे मेमू ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे ने घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

कई गाड़ियां प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार, घटना लालखदान स्टेशन के पास हुई है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच चुका है। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया।

वहीं यात्रियों को ऑप्शनल व्यवस्था की जा रही है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुआ, जो व्यस्त रेल मार्ग है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं रेलवे ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक संभावना है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।