महंत रामसुंदर दास को इशारों में भाजपा प्रवेश का आमंत्रण, सीएम की मौजूदगी में ओम माथुर ने कह दी बड़ी बात

Mahant Ramsundar Das was invited to enter BJP :महंत रामसुंदर दास को इशारों में भाजपा प्रवेश का निमंत्रण देते हुए कहा है कि, अब आपके लिए भी समय आ गया है। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव आ रहा है। पिछले बार भूल हो गया, अब पिछली बात छोड़कर आगे आईए।

महंत रामसुंदर दास को इशारों में भाजपा प्रवेश का आमंत्रण, सीएम की मौजूदगी में ओम माथुर ने कह दी बड़ी बात

mahant ram sunder das

Modified Date: January 22, 2024 / 05:38 pm IST
Published Date: January 22, 2024 5:37 pm IST

Mahant Ramsundar Das was invited to enter BJP :  बिलासपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने शिवरीनारायण मठ के प्रमुख महंत रामसुंदर दास को इशारों में भाजपा प्रवेश का निमंत्रण देते हुए कहा है कि, अब आपके लिए भी समय आ गया है। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव आ रहा है। पिछले बार भूल हो गया, अब पिछली बात छोड़कर आगे आईए। इससे अच्छा और क्या होगा, आइए अभी मौका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश को विश्वगुरु बनाएंगे।

read more: दुनियाभर में राम भक्तों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया

बता दें कि सूबे के मुखिया विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज शिवरीनारायण पहुंचे। यहां मेला ग्राउंड में आयोजित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत किया। इस दौरान सीएम व भाजपा प्रदेश प्रभारी ने शबरी धाम के लोगों के साथ अयोध्या में आयोजित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा और पीएम मोदी के उद्बोधन को सुना। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद सीएम और प्रदेश भाजपा प्रभारी ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, 500 साल बाद ये अवसर आया है, जिसमें हम आप सभी सहभागी बने हैं।

 ⁠

read more:  Ram Mandir Pran Pratishtha: बांग्लादेश में दिखा रामभक्ति का अनोखा नजारा, किया गया भव्य आयोजन, देखें वीडियो

आगे सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है, छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, कौशल्या की भूमि है। भांचा राम 500 वर्षों बाद मंदिर में विराजमान हुए हैं। छत्तीसगढ़ से हमने चावल और सब्जी अयोध्या भेजा है, जिसका भोग लग रहा है। आगे सीएम ने कहा कि, मोदी की गारंटी पर विश्वास करके आप सभी ने सरकार बनाया है उसके लिए धन्यवाद है।

read more: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ढोल बजाया

सीएम ने कहा मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए अब हम कदम बढ़ा चुके हैं। धान, बोनस, आवास, पीएससी घोटाला जैसे सभी गारंटी को हम पूरा कर रहे हैं। आगे हम राम लला दर्शन योजना भी लेकर आ रहे हैं। जिसमें सरकार अपने खर्चे में छत्तीसगढ़ वालों को राम लला के दर्शन कराएगी। इस दौरान कार्यक्रम में मठ प्रमुख महंत रामसुंदर दास भी मौजूद रहे। राम नामी समाज ने भी इस दौरान सीएम का मोर पंख जड़ित पारंपरिक मुकुट पहनाकर स्वागत किया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com