Murder for alcohol: शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर चचेरे भाई की पत्थर से कुचल कर की हत्या, पुलिस से सामने आरोपी ने कही ये बात
Murder for alcohol Cousin was crushed to death by stone for not giving money to drink alcohol.शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर चचेरे भाई की पत्थर से कुचल कर की हत्या
murder For Alcohal
Murder for alcohol बिलासपुर: बिलासपुर के बरतोरी में ग्रामीण की हत्या के मामले में बिल्हा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक का चचेरा भाई है। शराब के लिए पैसा नहीं देने पर चचेरे भाई ने ही अपने भाई की पत्थर से कुचलकर हत्या की थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाख़िल कर दिया गया है। दरअसल, दो दिन पहले बिल्हा के बरतोरी में ग्रामीण सोरबहरा गोंड की हत्या हो गई थी। सिर को पत्थर से कुचलकर ग्रामीण को मारा गया था। बताया जा रहा है मंगलवार की रात वह गौरा-गौरी पूजा देखने गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया।
Murder for alcohol जिसके बाद सुबह उसकी लाश मिली। पुलिस ने मामले में जांच शुरू किया। जिसमें एक संदेही पर पुलिस का शक गया। हिरासत में लेकर संदेही से पूछताछ की गई। जिसमें संदेही चैतू ध्रुव ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी चैतू मृतक का चचेरा भाई है। पूछताछ में उसने बताया कि, शराब के लिए पैसा नहीं देने पर उसने पत्थर से कुचलकर अपने भाई की हत्या की थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल दाख़िल कर दिया है।

Facebook



