Bilaspur Online Fraud News: अंडा ठेला वाला लगा गया 300 लोगों को चूना.. मोबाइल App से कराया लाखों का इन्वेस्टमेंट, रिटर्न देने से पहले हुआ फरार

Online fraud of lakhs of rupees in Bilaspur through mobile application 300 से ज्यादा लोगों ने एप्लिकेशन में भारी भरकम रकम इन्वेस्ट कर दिया है। किसी ने 1 लाख, दो लाख तो कई 10 लाख 20 लाख इन्वेस्ट कर अब प्रॉफिट का इंतजार कर रहे हैं।

Bilaspur Online Fraud News: अंडा ठेला वाला लगा गया 300 लोगों को चूना.. मोबाइल App से कराया लाखों का इन्वेस्टमेंट, रिटर्न देने से पहले हुआ फरार

Online fraud of lakhs of rupees in Bilaspur through mobile application

Modified Date: November 13, 2024 / 06:30 pm IST
Published Date: November 13, 2024 6:24 pm IST

Online fraud of lakhs of rupees in Bilaspur through mobile application: बिलासपुर: न्यायधानी में एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘मास्टर चैट एआई’ के जरिए ठगी का बड़ा खेल सामने आया है। तीन सौ से ज्यादा लोग अब तक इसके ठगी के शिकार हो चुके हैं। ठगों ने बड़े रिटर्न और प्रॉफिट का लालच देकर इनसे करोड़ों रुपए की ठगी की है। शहर के आस पास मोहल्लों और कॉलोनियों में इनका गिरोह सक्रिय है। सबसे खास बात बिलासपुर में इसका मास्टर माइंड एक अंडा भजिया दुकान का संचालक है। जानिए क्या है पूरा मामला

Manpasand Sharab App : छत्तीसगढ़ में शराब के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, कैसे करना है डाउनलोड और उपयोग, एक क्लिक में जाने पूरी जानकारी

Online fraud of lakhs of rupees in Bilaspur through mobile application: दरअसल, डिजीटल युग में सबके हाथ में मोबाइल है। ऐसे में जालसाज और ठग इसे अपने फायदे के लिए जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन, ऐप और साइट के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। बिलासपुर में एक ऐसे ही डिजीटल फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला इस समय जमकर चल रहा है। जहां मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए गिरोह लोगों को जमकर चुना लगा रहा है। इसके जरिए पहले लोगों से मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल कराया जाता है, जिसके रिवार्ड के रूप में उन्हें कुछ पैसे भी मिलते हैं। इसके बाद बड़े रिटर्न, प्रॉफिट का स्कीम बताकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट कराया जा रहा है। इतना ही नहीं एप्लिकेशन को सर्कुलेट करने और लोगों को जोड़ने पर भी एक्स्ट्रा प्रॉफिट का झांसा दिया जा रहा है। बाकायदा इसके लिए मोबाइल वाट्सअप ग्रुप के जरिए लोगों को इसके इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं।

 ⁠

बशीर बेग मास्टरमाइंड

बिलासपुर में 300 से ज्यादा लोग अब तक इससे जुड़ चुके हैं। परिवार का हर सदस्य प्रॉफिट व बड़े रिटर्न के लालच में इससे जुड़ रहा है। बाइट_ समीर खान, पीड़ित, व्हाइट ब्लैक टीशर्ट। सबसे खास बात बिलासपुर में एक अंडा भजिया दुकान चलाने वाला मिर्जा बशीर बेग इसका मास्टरमाइंड है। जिसके जरिए तमाम लोग इससे जुड़ रहे हैं और अपने मोबाइल में मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर प्रॉफिट कमाने का सपना देख रहे हैं। हालांकि, शुरुवाती प्रॉफिट के बाद अब लोगों को ठगी का अहसास हो रहा है। मास्टर माइंड मिर्जा बशीर बेग बोरिया बिस्तर बांधकर गायब हो गया है।

होटल में कराया इवेंट

300 से ज्यादा लोगों ने एप्लिकेशन में भारी भरकम रकम इन्वेस्ट कर दिया है। किसी ने 1 लाख, दो लाख तो कई 10 लाख 20 लाख इन्वेस्ट कर अब प्रॉफिट का इंतजार कर रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि, झांसा देने के लिए मास्टरमाइंड ने बीते दिनों बकायदा शहर के एक होटल में इवेंट भी प्लान किया था। जिसमें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर लोगों को एक- एक हजार रुपए भी बांटा गया। लोगों ने इसके झांसे में आकर बाद में बड़ा रकम मास्टर चैट एआई पर इन्वेस्ट कर दिया। लेकिन इसके बाद प्रॉफिट आना बंद हो गया और ठग रकम समेट कर गायब हो गया। पीड़ितों की माने तो इसके जरिए लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है। पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Jairam Ramesh Targeted BJP : भाजपा ने किसानों के पीठ पर घोंपा छुरा, कांग्रेस नेता ने BJP पर साधा निशाना

Online fraud of lakhs of rupees in Bilaspur through mobile application: इधर, ठगी के इस बड़े मामले और नए पैंतरों को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। मास्टर चैट एआई से जुड़े सभी जानकारी और तथ्यों को खंगाला जा रहा है। SP ने बताया कि, इसकी जानकारी मिली है। एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पीड़ितों के शिकायत के आधार पर जांच कर इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही SP ने ऐसे किसी भी संदिग्ध व प्रॉफिट वाले ऐप को इंस्टॉल न करने और लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है। बाइट_रजनेश सिंह, SP बिलासपुर, वर्दी में। वियो_बहरहाल, मास्टर चैट एआई, स्टेप कॉइन जैसे कई मोबाइल एप्लिकेशन मार्केट में एक्टिव हैं, जिनके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। शिकायत के इंतजार में पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है। जिसका खामियाजा बड़े ठगी के साथ लोगों को उठाना पड़ रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown