बिलासपुर: टीचर ऑनलाइन ठगी का शिकार, इस तरह बनाया गया निशाना, खाते से 1.70 लाख रुपये पार

बिलासपुर: टीचर ऑनलाइन ठगी का शिकार, इस तरह बनाया गया निशाना, खाते से 1.70 लाख रुपये पार

Online fraud with teacher in Bilaspur

Modified Date: June 11, 2023 / 08:56 am IST
Published Date: June 11, 2023 8:54 am IST

बिलासपुर: तमाम तरह के जागरूकता, सूचना और समाचार के बावजूद आम लोग ठगों का शिकार बन रहे हैं, ठग खासकर लोगों को ऑनलाइन तरीके से फांसकर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं। (Online fraud with teacher in Bilaspur) ताजा मामला न्यायधानी बिलासपुर का है। यह एक शिक्षक को इस बार ठगों ने अपना निशान बनाया हैं। ठग ने ऑनलाइन तरीके से शिक्षक के खाते से बड़ी रकम पार कर दी है। पुलिस अब पूरे मामले की जाँच और दोषियों की पहचान करने में जुट गया हैं।

पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना, मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन की बोगी हुई डिरेल, कोई हताहत नहीं

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

 ⁠

जानकारी के मुताबिक़ शिक्षक से ठगों ने ऑनलाइन तरीके से सम्पर्क किया था। उन्होंने टीचर को क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया और उससे बैंक खाते सम्बन्धी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। ठगों ने इसके बाद पीड़ित टीचर के बैंक अकाउंट से करीब एक लाख 70 हजार रुपये पार कर दिया। (Online fraud with teacher in Bilaspur) खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित टीचर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की साइबर टीम अब पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई हैं। पुलिस ने फिर अपील किया हैं की किसी भी अनजान शख्स से अपने बैंक खाते संबंधी गोपनीय पिन, नंबर आदि साझा न करें।

ऑनलाइन फ्रॉड क्या है?

ऑनलाइन के दौर में आज सभी तरह के कार्यो के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। मौजूदा वक़्त में बैंकिंग कामकाज में डिजिटल लेनदेन की परिपाटी भी बढ़ी हैं। किसी भी तरह की खरीदी, बिक्री भुगतान आदि के लिए मोबाइल इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे भुगतान के लिए प्रायः कई एप्प भी हैं जिनमे पेटीएम, फोन पे आदि प्रमुख हैं। यह सभी एप्प एक ख़ास गोपनीय पिन नंबर से संचालित होते हैं। अमूमन लापरवाही अथवा चूक की वजह से यह गोपनीय नंबर हम साझा कर बैठते हैं जिससे ठग इनका इस्तेमाल कर आसानी से खातों से पैसे की हेराफेरी को अंजाम देते हैं।

ऑनलाइन ठगी होने पर क्या करें?

  • अगर आप साइबर फ्रॉड द्वारा ठगी का शिकार हो जाते हैं तो आप सतर्कता अपना कर अपने पैसे वापिस पा सकते हैं। इसके लिए आपको ठगी के तुंरत बाद साइबर सेल में इसकी शिकायत करनी होगी। (Online fraud with teacher in Bilaspur) अगर आप पुलिस साइबर सेल को समय पर सूचित कर देते हैं तो पुलिस आपकी रकम वापस करा सकती है।
  • ठगी का शिकार होने के तत्काल बाद पीड़ित द्वारा साइबर सेल या पुलिस को शिकायत करने पर उनके पैसे वापस मिलने की काफी संभावना रहती है।
  • अगर राशि ठगों के वॉलेट या बैंक खाते में रहता है , तो उसे वापस कराने का पुलिस हर संभव प्रयास करती है । अब तक बहुत लोगों की राशि वापस की जा चुकी है।
  • साइबर ठगी का शिकार होते ही 24 घंटे के भीतर साइबर सेल में शिकायत कीजिए और संबंधित थाने में एफआईआर करवाएं।
  • अपने बैंक खाता , एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराएं।
  • ठगी होने के तत्काल बाद आरबीआई की वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत करिये।
  • ठगी होने के बाद सायबर सेल की मदद से ठगों के वॉलेट या बैंक खाता को ब्लॉक कराएं।

यहाँ करें शिकायत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर है -155260। अगर आप ऐसे किसी हादसे या अपराध के शिकार होते हैं तो इस नंबर तुरंत कॉल करें। आप धोखाधड़ी की शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैंक संस्थान के आपात नंबर, मेल एड्रेस, साइबर सेल में भी शिकायत की जा सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown