Ratanpur Crime News: नवरात्रि पर रतनपुर में बवाल.. महामाया मंदिर परिसर में चला चाकू, मची श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक़ आपसी झगड़े में युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया था। फ़िलहाल दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Ratanpur Crime News || Image- IBC24 News File
- महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी
- दो युवक गंभीर रूप से घायल
- नवरात्रि में बढ़ी भीड़ के बीच बवाल
Ratanpur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक नगरी के तौर पर विख्यात, देवी शक्तिपीठ रतनपुर में शारदीय नवरात्रि में उमड़ी भीड़ के बीच चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। यह घटना महामाया मंदिर परिसर में घटित हुआ जिससे वहां मौजूदा श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
हालांकि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाई और मामले की जाँच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ आपसी झगड़े में युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया था। फ़िलहाल दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
महामाया मंदिर परिसर में हुई चाकूबाजी, आपसी झगड़े में 2 युवकों पर चाकू से अटैक, दोनों की हालत गंभीर, इलाज जारी#Chhattisgarh #Bilaspur #CrimeNews #CGNews @PoliceBilaspur
— IBC24 News (@IBC24News) September 30, 2025
31 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन
Ratanpur Crime News: बता दें कि, नवरात्र के सप्तमी दिवस पर देवी मंदिरों में मां कालरात्रि की पूजा की जा रही है। बिलासपुर जिले के सबसे बड़े आस्था का केंद्र रतनपुर में मां महामाया मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ही भक्तों की कतार दिखाई दे रही है। मां महामाया की महिमा सुन दूर-दूर से भक्त माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुंच रहे हैं। महाकाली, महालक्ष्मी के साथ ही महासरस्वती सहित तीन रूपों में यहां पर महामाया देवी अपने भक्तों को दर्शन देती है। वही शारदीय नवरात्र के मौके पर रतनपुर महामाया मंदिर को काफी सुंदर रूप में सजाया गया है।
इस बार महामाया मंदिर में 31 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। महामाया देवी के दर्शन के लिए प्रदेश के अन्य जगहों से भी नौ दिनों में लाखों श्रद्धालु देवी के दर्शन को पहुंचते हैं। रतनपुर महामाया मंदिर समिति ने आने वाले भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं।
READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार
READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

Facebook



