यात्रीगण क़ृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें, 10 के रूट किए डायवर्ट, जानें वजह

SECR canceled 20 trains: SECR ने एक बार फिर एक साथ 20 ट्रेनों को रेलवे ने ​रद्द कर दिया है Passengers please take note! Railways canceled 20 trains, diverted 10 routes, know the reason

यात्रीगण क़ृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें, 10 के रूट किए डायवर्ट, जानें वजह

Bilaspur-Titlagarh-Bilaspur passenger special will be canceled on January 8

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: November 10, 2022 6:48 pm IST

बिलासपुर। SECR canceled 20 trains: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेनों के रद्द होने का मुद्दा गरमाने वाला है। दरअसल एक बार फिर एक साथ 20 ट्रेनों को रेलवे ने ​रद्द कर दिया है। सभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की है। दूसरी ओर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इसके अलावा 10 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया है। बता दें कि ये ट्रेनें 11 नवंबर से 17 नवंबर तक रद्द रहने वाली है।

 

SECR canceled 20 trains: ट्रेनों के रद्द होने को लेकर रेलवे ने जानकारी दी है और बताया कि फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी का काम होगा। इसके साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम किया जाएगा। बता दे कि ये काम जयरामनगर, लटिया स्टेशन में होगाष इस वजह से इन ट्रेनों को रद्द तथा कुछ ट्रेनों के डायवर्ट किया गया है।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में