CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘काम के आधार पर टिकट काटना किसी भी तरह से डाइजेस्टेबल नहीं..’, टिकट कटने पर ये क्या बोल गए विधायक जी
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 'काम के आधार पर टिकट काटना किसी भी तरह से डाइजेस्टेबल नहीं..', टिकट कटने पर ये क्या बोल गए विधायक जी
Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
Manendragarh MLA Vinay Jaiswal statement: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों मे मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होंगे। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है। वहीं, 18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
वहीं, टिकट कटने के बाद कांग्रेस के मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का बयान सामने आया है। विनय जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल का आशीर्वाद हमेशा साथ रहा है। वहीं, टीएस सिंहदेव की नाराजगी पर बोले, कि उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। विनय जायसवाल ने आगे कहा, कि काम के आधार पर टिकट काटना किसी भी तरह से डाइजेस्टेबल नहीं है। मैंने क्षेत्र में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी काम किया है।
विनय जायसवाल ने कहा, कि जो भरोसा पार्टी को मनेंद्रगढ़ पर विनय जायसवाल पर करना था पार्टी ने नहीं किया। लेकिन, डॉ विनय का भरोसा आज भी सरकार पर है। आगे पार्टी डॉ विनय की भूमिका तय करेगी। मैं कांग्रेस पार्टी के साथ था हूं और रहूंगा।

Facebook



